ग्वालियर में नाबालिग लड़की से बलात्कार और हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2022

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 14 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने सोमवार को कहा कि घटना पिछले साल 27 दिसंबर की है और पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है जिनमें दो ट्रक चालक हैं।

इसे भी पढ़ें: सैकड़ो की संख्या में मृत मिली गौ माता,हिन्दू संगठनों में रोष

उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की को उसके एक पड़ोसी और दो ट्रक चालकों ने अपने वाहन में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद ले जाने का प्रस्ताव दिया और बाद में रास्ते में तीनों ने उसके साथ कई दफा कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार फिर इस डर से तीनों ने कथित रूप से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी कि वह अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बता देगी। सांघी ने कहा कि बाद में आरोपियों ने पीड़िता के शव को भिंड जिले में चंबल नदी में फेंक दिया।

प्रमुख खबरें

विधानसभा चुनाव से पहले आप ने दलित समाज को साधने की बनाई रणनीति, Mukesh Ahlawat को सुल्तानपुर माजरा से बनाया प्रत्याशी

कौन हैं Anil Jha, जिनको आप ने किराड़ी सीट से मैदान में उतारा, कुछ समय पहले ही छो़डा है बीजेपी का साथ

नोएडा से नजदीक है ये 5 जगहें, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान

दिल्ली की सत्ता में काबिज रहने के बाद भी एंटी इनकम्बेंसी से बचती है AAP, कुछ सीटों पर हर चुनाव में बदलती है उम्मीदवार