दिल्ली की सत्ता में काबिज रहने के बाद भी एंटी इनकम्बेंसी से बचती है AAP, कुछ सीटों पर हर चुनाव में बदलती है उम्मीदवार

By Anoop Prajapati | Dec 29, 2024

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 70 उम्मीदवारों की सूची बहुत पहले ही जारी कर दी है। पिछली बार के मुकाबले पार्टी ने इस चुनाव में अपने डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। जिसमें से 5 सीटें तो ऐसी भी हैं, जहां पर हर चुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवारों को बदल देती है। ये सीटें मटिया महल, सीलमपुर, तिमारपुर, रोहिणी और मुंडका की हैं। इन 5 में से 4 सीटों पर तो उम्मीदवार बदले का प्रयोग सफल रहा है, लेकिन एक सीट पर आप उम्मीदवार बदलने के बावजूद सफल साबित नहीं हो पाई है।


1. मुंडका में बदला उम्मीदवार

जाट बहुल मुंडका में आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। यहां पार्टी की तरफ से 2013 से अब तक के हर चुनाव में आप की तरफ से उम्मीदवार बदला गया है। 2013 में कृष्ण कुमार को आप ने मैदान में उतारा था। तो वहीं, 2015 में सुखबीर सिंह दलाल को टिकट दिया गया और वे जीतकर सदन पहुंच गए। इसके साथ ही 2020 में धर्मपाल लाकड़ा को टिकट दिया गया और वे भी मुंडका से जीतकर सदन पहुंच गए। इस बार धर्मपाल की जगह जसबीर कालरा को टिकट दिया गया है। मुंडका सीट नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के अधीन है। यहां पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिली थी। जाट बहुल मुंडका सीट 2008 में अस्तित्व में आया था। 2008 में यहां से बीजेपी को जीत मिली थी।


2. दिल्ली की हॉट सीट बनी तिमारपुर का भी यही हाल

इस चुनाव में हॉट सीट बनी तिमारपुर सीट पर भी आम आदमी पार्टी हर बार उम्मीदवार बदल देती है। हरीश खन्ना को 2013 में इस सीट से उम्मीदवार बनाया था। खन्ना ने इस चुनाव में सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को हराया था। 2015 में खन्ना की जगह आप ने योगेंद्र यादव के करीबी पंकज पुष्कर को तीमारपुर सीट से उम्मीदवार बनाया। पुष्कर इस चुनाव में जीतकर विधायक बन गए, लेकिन 2020 के चुनाव में पुष्कर का भी टिकट कट गया। पुष्कर की जगह आप ने दिलीप पांडेय को यहां से मैदान में उतार दिया। पांडेय करीब 24 हजार वोट से जीतकर विधानसभा पहुंच गए। इस चुनाव में पांडेय ने खुद से ही दावेदारी वापस ले ली, जिसके बाद सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को यहां से टिकट दिया गया है।


3. रोहिणी सीट से प्रदीप मित्तल मैदान में

आम आदमी पार्टी हर चुनाव में रोहिणी विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार बदल देती है। 2013 में रोहिणी सीट से राजेश गर्ग को टिकट दिया गया था। 2015 में आप ने यहां से उम्मीदवार बदल दिए। गर्ग की जगह सीएल गुप्ता को टिकट दिया गया, लेकिन बीजेपी के बीजेंद्र गुप्ता से वे हार गए। 2020 में आप ने राजेश बंसीवाला को यहां से उम्मीदवार बनाया, लेकिन वे भी चुनाव नहीं जीत पाए। बीजेंद्र गुप्ता ने बंसीवाला को करीब 12 हजार वोटों से हराया। 2025 में आप ने यहां से प्रदीप मित्तल को टिकट दिया है। मित्तल का मुकाबला यहां बीजेंद्र गुप्ता से ही संभव है। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।


4. पार्टी ने मटिया महल पर भी बदला उम्मीदवार

दिल्ली की मटिया महल सीट पर आम आदमी पार्टी ने हाल ही में शोएब इकबाल को उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब उनकी जगह आले मोहम्मद को टिकट दिया गया है। आले मोहम्मद शोएब इकबाल के बेटे हैं। मटिया महल सीट पर 2013 में आप ने शकील अंजुम को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाए। 2015 में असीम अहमद खान को आप ने उम्मीदवार बनाया और खान जीतने में कामयाब रहे। खान को केजरीवाल ने अपने कैबिनेट में भी रखा।


उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग का जिम्मा सौंपा गया, लेकिन 2020 के चुनाव में असीम का टिकट काट दिया गया। 2020 में आप ने शोएब इकबाल को यहां से टिकट दिया। शोएब जीतने में कामयाब रहे। इस बार भी यहां से पार्टी ने शोएब को टिकट देने का फैसला किया, लेकिन आखिरी वक्त में उनके बेटे आले को उम्मीदवार बनाया गया है। मटिया महल की सीट मुस्लिम बहुल है। पिछले चुनाव में आप को यहां से 50 हजार वोटों की बड़ी मार्जिन से जीत मिली थी।


5. दिल्ली के सीलमपुर में भी हर बार उम्मीदवार बदले

सीलमपुर सीट पर भी आम आदमी पार्टी ने 2013 से अब तक हर चुनाव में उम्मीदवार बदला है। 2013 के चुनाव में आप ने मसूद अली खान को सीलमपुर सीट से टिकट दिया था। मसूद इस चुनाव में चौथे नंबर पर रहे थे। 2015 में आप ने इशराक को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया। इशराक सीलमपुर सीट से जीतकर विधानसभा जाने में कामयाब हुए। 2020 में अब्दुल रहमान को यहां से आप का सिंबल मिला। वे भी जीतकर विधानसभा पहुंचे। 2025 के चुनाव में आप ने रहमान का टिकट काटकर जुबैर अहमद को उम्मीदवार बनाया है। जुबैर कद्दावर नेता चौधरी मतीन अहमद के बेटे हैं।

प्रमुख खबरें

Ghatshila में नए साल के मौके पर हुआ बड़ा हादसा, NH 18 पर 60 यात्रियों से भरी बस पलटी

फर्जी कॉल से हो जाएं सावधान, स्कैमर्स लूट लेंगे आपका सारा पैसा

Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर ने ऐसे तय किया आर्मी से लेकर अभिनय तक का सफर, आज मना रहे 74वां जन्मदिन

केजरीवाल ने RSS प्रमुख को लिखे पत्र, जवाब में बीजेपी बोली- आपकी औकात नहीं है उनसे...