महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बदनाम करने की धमकी, पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | May 16, 2024

मुंबई पुलिस ने पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर को धमकी देने और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बदनाम करने और उनकी तुलना ड्रग माफियाओं से करने के आरोप में गिरफ्तार किया। तिरोडकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम ड्रग माफिया की मदद करते हैं और वह ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करते हैं। उन्हें अदालत में पेश किया गया और 17 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर ने सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस को धमकी दी और बदनाम किया। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने Sharad Pawar को NDA में शामिल करने की कोई पेशकश नहीं की, बस सुझाव दिया: Fadnavis

तिरोड़कर ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम ने ड्रग माफियाओं की मदद की और ऐसा किया। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा उनके खिलाफ कार्रवाई न करें। मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने तीन दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने केतन तिरोडकर को मई के पहले हफ्ते में हिरासत में लिया था।

प्रमुख खबरें

भोजपुरी अदाकारा Akshara Singh को जान से मारने की धमकी, फोन करने वाले ने मांगी 50 लाख की फिरौती

Prabhasakshi NewsRoom: महंगाई आसमान पर, मुद्रास्फीति की दर RBI के संतोषजनक आंकड़े 6% के पार पहुँची

भरतपुर में महिला थाने पर एसीबी का छापा, 4.54 लाख रुपए से अधिक की संदिग्ध नकदी मिली

न्यायाधीश ने ‘पोर्नस्टार’ मामले में ट्रंप की दोषसिद्धी को लेकर फैसला टाला