Political Party: झारखंड में भाजपा को 'अपनों' से खतरा, पार्टी की रणनीति पर पानी फेर सकते हैं ये बागी धुरंधर

By अनन्या मिश्रा | Nov 04, 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा सिर्फ इंडिया गठबंधन से ही लड़कर अपनी जीत की पटकथा नहीं लिख सकती है। बल्कि अब भारतीय जनता पार्टी को पहले राज्य में अपनों से ही जंग करनी पड़ेगी। दरअसल, चुनाव की शुरूआत में भाजपा नेताओं के विद्रोही तेवरों ने पार्टी के रणनीतिकारों की परेशानी को बढ़ा दिया है। तो वहीं इनमें से कुछ नेताओं ने टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी से साथ विद्रोह का बिगुल फूंका है। अब इन विद्रोहियों के जोर आजमाइश का पार्टी पर कितना प्रभाव पड़ेगा, यह तो समय ही बताएगा। लेकिन राज्य में फिलहाल तो भाजपा को डैमेज कंट्रोल के संकट से गुजरना पड़ रहा है।


बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। रघुवर सरकार में मंत्री रहीं लुइस मरांडी समेत करीब आधा दर्जन बीजेपी नेताओं और पूर्व विधायकों ने झामुमो का दामन थाम लिया है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लुई मरांडी प्रदेश बीजेपी की उपाध्यक्ष थीं। ऐसे में उनके दल बदलने से संताल परगना में काफी प्रभाव पड़ा है। लुईस के साथ ही ऐसे कई अन्य नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ा है, जो चुनाव में बीजेपी को नुकसान पहुंचाने का माद्दा रखते हैं। वहीं झामुगो भी इसी प्रयास में है कि इन नेतां को आगेकर बीजेपी के खिलाफ हथियार बनाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Government Schemes: चुनाव से CM सोरेन का बड़ा फैसला, 2500 रुपए हुई मंईयां सम्मान योजना की राशि

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी भी यही प्रयोग करती आई है। ऐसे में भाजपा के प्रभावी नेताओं की आड़ में झामुमो भी यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं है। वहीं दूसरे दलों से आए नेता तेजी से कब्जा जमा रहे हैं। राज्य विधानसभा चुनाव में टिकटों की घोषणा के साथ ही बीजेपी में भगदड़ की स्थिति बन गई है। जिन नेताओं को पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिला है, वो पार्टी छोड़ रहे हैं या फिर बागी बनकर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है