थामस कप नहीं खेलेंगे के. श्रीकांत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2016

नयी दिल्ली। रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत 15 मई को चीन में शुरू हो रहा बीडब्ल्यूएफ थामस कप नहीं खेलेंगे। श्रीकांत ने कहा, ''मैं नहीं खेल रहा हूं। मुझे इंडोनेशिया ओपन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था लिहाजा उस व्यस्त कार्यक्रम के बाद मुझे ब्रेक की जरूरत है ताकि ओलंपिक की तैयारी शुरू कर सकूं।’’

 

श्रीकांत की गैर मौजूदगी में अब दारोमदार अजय जयराम और एच एस प्रणय पर होगा। टीम में बी साई प्रणीत और समीर वर्मा भी शामिल हैं। तीन एकल और दो युगल खिलाड़ी भी थामस कप खेलेंगे। युगल में भारतीय चुनौती की अगुवाई मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी करेंगे जो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। भारत को ग्रुप बी में इंडोनेशिया, हांगकांग और थाईलैंड के साथ रखा गया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स