By प्रिया मिश्रा | Jul 15, 2022
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट सबसे लोकप्रिय पोर्टल्स हैं। इन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आपको अपनी जरूरत का तकरीबन हर सामान मिल जाएगा। चाहे होम डेकोर का सामान हो या स्मार्टफोन या टीवी-फ्रिज, इन पोर्टल्स पर हर सामान उपलब्ध है। हालांकि, बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी है जहां आप इन वेबसाइट्स से सस्ते दामों में खरीददारी कर सकते हैं।
इस सरकारी मार्केटप्लेस का नाम Gem है, जहां आप किफायती कीमत में खरीददारी कर सकते हैं। इस पोर्टल पर कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो अन्य वेबसाइट्स की तुलना में काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। साल 2021-2022 में हुए इकनॉमिक सर्वे के मुताबिक, इस वेबसाइट पर उपलब्ध 10 प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो काफी कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं। इनकी कीमत में वैसे ज्यादा फर्क तो नहीं है लेकिन इनकी कीमत अमेजन और फ्लिपकार्ट से कम है।
इस पोर्टल की सबसे खास बात यह है कि कम कीमत होने के बावजूद आपको क्वालिटी में किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा। यही वजह है कि ग्राहक इस पोर्टल पर विश्वास कर सकते हैं। इकोनॉमिक सर्वे के दौरान कुल 22 प्रोडक्ट्स के बीच तुलना की गई, जिसमें यह पाया गया कि इस पोर्टल और अन्य ई-कॉमर्स पोर्टल की क़ीमत में 9।5 फीसदी का अंतर है। ऐसे में यह ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस मार्केट प्लेस से खरीददारी कर आप कम दामों में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स ख़रीद सकते हैं।