आर्थिक पैकेज पर बोले शिवराज सिंह चौहान- यह भारत की आत्मनिर्भरता का पैकेज है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2020

भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए दिए गए विशेष आर्थिक पैकेज के विषय में कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता का पैकेज है। उन्होंने कहा कि यह पैकेज कोरोना वायरस संकट से हुई हानि से हमें उबारेगा और एमएसएमई सेक्टर को मजबूती प्रदान करेगा तथा यह रोजगार बढ़ाने का ‘‘विराट’’ अभियान है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। चौहान ने कहा कि इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा तथा यह लोकल को वोकल बनाएगा। उन्होंने कहा कि इसका 200 करोड़ रूपये तक की निविदा को वैश्विक नहीं किए जाने का प्रावधान छोटे उद्योगों एवं कम्पनियों को नयी ताकत प्रदान करेगा। एमएसएमई सेक्टर ई-मार्केट से जुड़ेगा। चिकित्सा उपकरण निर्माण में भी अप्रत्‍याशित वृद्धि एवं लाभ होगा। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में श्रम सुधार एवं उद्योग नीति में किए गए परिवर्तनों से यहां उद्योगों के लिए काफी अनुकूल वातावरण बना है। एमएसएमई के इस पैकेज से उद्योगों को अप्रत्याशित गति मिलेगी।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स