By अनन्या मिश्रा | Mar 21, 2025
बता दें कि गोवा में स्थित मंगेशी शिव मंदिर राज्य के सबसे प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में दर्शन के लिए जाना कई लोगों का सपना होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गोवा में स्थित मंगेशी शिव मंदिर के इतिहास, पौराणिक कथा, रोचक तथ्य और आसपास में स्थिति घूमने वाली शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मंगेशी शिव मंदिर
गोवा के पोंडा जिले में प्रियोल गांव में भगवान शिव को समर्पित मंगेशी मंदिर है। यह गोवा की राजधानी पणजी से करीब 21 किमी और मडगांव से करीब 26 किमी दूर स्थित है। इस मंदिर के आसपास के क्षेत्र को मंगेशी के नाम से जाना जाता है।
मंगेशी शिव मंदिर का इतिहास
मंगेशी शिव मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। बताया जाता है कि इस मंदिर का इतिहास करीब 450 साल से भी ज्यादा पुराना है। तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मंगेशी मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था।
वहीं अन्य लोगों का मानना है कि स्थानीय मराठा शासक के दान से इस भव्य मंदिर का निर्माण हुआ था। इस मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक कहानियां भी प्रचलित हैं। वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर इस शिव मंदिर में भक्त पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं।
पौराणिक कथा
मंगेशी शिव मंदिर की पौराणिक कथा के मुताबिक एक बार यहां देवी पार्वती के सामने भगवान शिव अचानक से बाघ के रूप में प्रकट हुए थे, तब मां पार्वती के मुंह से रक्षाम् गिरीश शब्द निकला था। इसके बाद से भगवान शिव इस स्थान पर मंगिरीश के नाम से पूजे जाने लगे। वहीं एक अन्य पौराणिक मान्यता के मुताबिक इस शहर की रचना भगवान परशुराम ने की थी।
मंदिर की वास्तुकला
भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की वास्तुकला भी लोगों को खूब आकर्षित करती है। इस मंदिर की वास्तुकला में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई का भी मिश्रण देखने को मिलता है। मंगेशी मंदिर की सबसे अनोखी चीज यहां पर स्थित सात मंजिला अष्टकोणीय दीप स्तंभ है। यह दीप स्तंभ को पूरे गोवा शहर का सबसे ऊंचा स्तंभ माना जाता है। बाया जाता है कि मंदिर परिवार में एक सभागृह भी है, जहां पर एक साल 500 से ज्यादा लोग खड़े हो सकते हैं। मंगेशी मंदिर में कई गुंबद और झरोखे भी मौजूद हैं।
घूमने की अन्य जगहें
मंगेशी शिव मंदिर के आसपास कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं। इस मंदिर से करीब 36 किमी दूर बागा बीच, करीब 29 किमी दूर कोल्वा बीच और 39 किमी दूर अंजुना बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन फेमस बीचेज से आप सनसेट और सनराइज के लुभावने दृश्यों को देख सकते हैं।