Happy Kiss Day 2025: इश्क को गहरा और रोमांटिक बनाने के लिए बेहद खास है ये दिन, जानिए इतिहास

By अनन्या मिश्रा | Feb 13, 2025

फरवरी महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। क्योंकि इस महीने के सात दिन वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत 07 फरवरी को रोज डे से होती है। इस तरह से आज यानी की 13 फरवरी को किस डे मनाया जा रहा है। यह दिन कपल्स के लिए कई मायनों में बेहद खास है। यह दिन किसी रिश्ते को मजबूत बनाने और अपने पार्टनर के प्रति प्यार जाहिर करने का है। साथ ही यह प्यार जाहिर करने का रोमांटिक तरीका भी है।


बता दें कि किस प्यार, देखभाल, स्नेह और प्रशंसा की अभिव्यक्ति है। सात ही यह दिन बताता है कि आप अपने पार्टनर के लिए कितना पैशनेट हैं। आमतौर पर किस शब्द सुनते ही लोगों के मन में फिल्मों में दिखाई जाने वाले दृश्य की तरह सामने आती है। किस भी कई तरह की होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस दिन का इतिहास बताने जा रहे हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि यह दिन क्यों मनाया जाता है।


किस डे का इतिहास

बताया जाता है कि फ्रांस में 6वीं शताब्दी में कपल्स एक-दूसरे के साथ डांस करते हैं और फिर डांस के अंत में किस कर अपने प्यार का इजहार करते थे। कहा जाता है कि रूस में भी शादी के समय शपथ लेने के दौरान किस करने का रिवाज था। वहीं रोम में किसी का अभिवादन करने के लिए किस किया जाता है। इस तरह से धीरे-धीरे पूरी दुनिया में किस के जरिए अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने का चलन शुरू हो गया।


क्यों मनाया जाता है किस डे

वैलेंटाइन वीक में पड़ने वाला किस डे कपल्स के लिए बेहद खास है। किस डे के दिन एक-दूसरे को किस करने से प्यार मजबूत होता है। प्यार भरा किस आपसी प्यार और एक-दूसरे के प्रति सम्मान को बढ़ावा देता है। साथ ही एक किस जीवन में चल रही कई परेशानियों को भी कम करता है। इससे यह पता चलता है कि आप अपने प्रियजन की कितनी परवाह करते हैं और वह आपके साथ कितने सुरक्षित हैं।

प्रमुख खबरें

Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4% कॉन्ट्रैक्ट कोटा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव, तेजस्वी सूर्या ने बताया असंवैधानिक

डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन के बीच होगी बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बनेगी बात?

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर