By प्रिया मिश्रा | Apr 28, 2022
एक्ट्रेस मेघा गुप्ता भले ही बड़े पर्दे पर ज्यादा नजर ना आए हो लेकिन वे अक्सर अपनी बोल्डनेस से सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आए दिन अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मेघा ने अपना एक बेहद बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मच गया है।
मेघा गुप्ता ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाथरूम में नहाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अपनी बॉडी पर नमक लगाती दिख रही हैं। यह वीडियो खुद मेघा ने शूट किया है। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा सेक्सी। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया नमकीन। लोग इस वीडियो पर हार्ट और फायर वाले इमोजी बना रहे हैं।
बता दें कि मेघा गुप्ता एक वैलनेस फिटनेस और स्किन केयर आंत्रप्रेन्योर बन गई हैं। इस वीडियो में मेघा ने नमक से नहाने के फायदे बताए हैं। इससे पहले भी वे नहाते हुए अपने तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुकी हैं। आपको बता दें कि मेघा गुप्ता ने शाहरुख खान की फिल्म फैन में काम करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा वे कुसुम काव्यांजलि कुमकुम और पिया अलबेला जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।