सुशांत की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' में करण जौहर का किरदार निभाएगा ये एक्टर

By रेनू तिवारी | Jul 28, 2020

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद की उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी गयी थी। फिल्म का टाइटल है सुसाइड या मर्डर। फिल्म को बनने का जिम्मा फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने लिया था। फिल्म के लिए डायरेक्टर शमिक मलिक को चुना गया था। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज करके ये जानकारी दी गयी थी कि फिल्म में सुशांत का किरदार कौन निभा रहा है। पोस्टर से टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी को देखा जा सकता है। सचिन हूबहू सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखाई पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर इसी लिए उन्हें फॉलो करने वालों की काफी संख्या। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने शेयर की उनकी मौत से चार दिन पहले की चैट, पढ़ें क्या हुई बात

अब फिल्म से दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें नेपोकिंग का किरदार कौन निभाएगा उसे बताया गया है। फिल्म में सुशांत के बाद इंडस्ट्री को नेपोटिस्म के हवाले करने वाले करण जौहर का भी लीड रोल होगा और करण जौहर का किरदार दिल्ली के मॉडल राणा निभाएंगे। करण जौहर को फिल्म में नेपोकिंग कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत मामले में बयान दर्ज कराने पिस्तौल लेकर पुलिस स्टेशन गये महेश भट्ट, आखिर क्यों?

फिल्म का दूसरा पोस्टर  विजय शेखर गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक पोस्टर में राणा की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो नज़र आ रही है, तो वहीं दूसरी फोटो कलरफुल है। पोस्टर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये एक बिग शॉट प्रोड्यूसर हैं, लेकिन ये सिर्फ स्टार किड्स को ही लॉन्च करते हैं। 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है