IPL 2023 में अबतक कई टीमें एक बार भी हासिल नहीं कर सकी हैं खिताब, जानिए किसने नहीं जीता खिताब

By रितिका कमठान | Mar 29, 2023

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइट्ंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। दोनों ही टीमें आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। गुजरात टाइट्ंस का ये दूसरा सीजन है। 

 

आईपीएल में अब तक सबसे अधिक बार मुंबई इंडियंस की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया है। मुंबई इंडियंस कुल पांच बार विजेता बनी है। इसके बाद नंबर आता है एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स का, जो चार बार खिताब जीत चुकी है। सीएसके चाहेगी की इस बार खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर सके।

 

इस टूर्नामेंट की कई ऐसी टीमें भी है जो अबतक कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। अबतक हुए 15 सीजन में से नौ बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है। आईपीएल का टाइटल और ट्रॉफी अबतक दिल्ली कैपिटल, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में नहीं आया है। इन टीमों को अबतक टाइटल जीतने का इंतजार है। बता दें की लखनऊ का ये दूसरा सीजन है, जबकि बाकी टीमें लीग की शुरुआत से ही खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस सीजन में पूरा दम खम लगाते हुए ये सभी टीमें मैदान पर उतरेंगी। 

 

खिताब ना जीतने वाली इन सभी टीमों को बात करें तो इन टीमों में ऐसी दमदार खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन के दम पर मैच का रुख बदलने की ताकत रखते है। 

 

दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान डेविड वार्नर विपक्षी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने में माहिर है। डेविड वार्नर इससे पहले अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में आईपीएल का खिताब जीता चुके है। उनके अलावा दिल्ली के पास अक्षर पटेल भी है जो बल्ले के दम पर पूरा मैच पलट सकते है।

 

पंजाब की टीम के कप्तान शिखर धवन है, जो बल्लेबाजी के दम पर किसी भी टीम के पसीने छुड़ाने में माहिर है।  टीम में सैम करण भी है जो बैटिंग और बोलिंग के दम पर टीम को मजबूती देते है। इसके अलावा आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी जिसे पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था, यानी सैम करण एक बेहतरीन ऑल राउंडर है। बल्ले और गेंद दोनों से वो टीम को ताकत देते है। इसके अलावा  कसिगो रबादा भी दमदार गेंदबाजी से टीम को मजबूत बनाते है।

 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी विराट कोहली है। हालांकि टीम आजतक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन टीम में फॉफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार प्लेयर है जो बल्ले के दम पर टीम को विजेता बनाने का दम रखते है। आरसीबी के पास गेंदबाजों की भी फौज है, जिसमें मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा का नाम शामिल है।

 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी विराट कोहली है। हालांकि टीम आजतक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन टीम में फॉफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार प्लेयर है जो बल्ले के दम पर टीम को विजेता बनाने का दम रखते है। आरसीबी के पास गेंदबाजों की भी फौज है, जिसमें मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा का नाम शामिल है।

प्रमुख खबरें

वो सिर्फ अपना चेहरा चमकाने आते हैं... BPSC अभ्यर्थियों ने किया खान सर का विरोध

यूक्रेन संघर्ष में ईश्वर हमारे साथ, 2025 से पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बड़ी भविष्यवाणी

ओटीटी पर Vijay की Theri कहां देख सकते हैं आप, साउथ की रिमेक है Varun Dhawan की Baby John

New Year पर स्कैमर्स बना रहे नए प्लान, ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो अपनाएं ये सिंपल टिप्स