New Year पर स्कैमर्स बना रहे नए प्लान, ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो अपनाएं ये सिंपल टिप्स

By Kusum | Dec 27, 2024

2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है। वहीं नया साल की तैयारी जोरों पर हैं। लेकिन नए साल के साथ ही स्कैमर्स आपसे ठगी करने के नए-नए प्लान की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, स्कैमर्स व फ्रॉडस्टर्स भी आम इंटरनेट यूजर्स की मेहनत की कमाई और निजी जानकारी चुराने की नई तैयारियों में जुट गए हैं। फेक हॉलिडे गिफ्ट वाउचर्स से लेकर पॉप्युलर ई-कॉमर्स वेबसाइट के डिस्काउंट कूपन तक, साइबर क्रिमिनल्स हर साल पहले से ज्यादा तेज तर्रार हो गए हैं। 


आप भी इन स्कैमर्स से बच सकते हैं इसके लिए हमारे इन सिंपल टिप्स को फॉलो करें। 


वेबसाइट का रिव्यू ध्यान से देंखे

न्यू ईयर के मौके पर हर कोई जश्न में डूबा रहता है और फ्रॉडस्टर्स इस बात के लिए तैयार बैठे हैं कि यूजर्स का ध्यान भटकाकर उन्हें ऑनलाइन स्कैम में आसानी से कैसे फंसाया जाएगा। अगर आप अक्सर ऑनलाइन बढ़िया डील के इंतजार में रहते हैं तो ये भी एक ऑनलाइन ठगी का एक तरीका हो सकता है। 


कई बार ये ठग ट्रैवल ऑफर्स और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स पर डिस्काउंट डील देकर लोगों को लुभाने की कोशिश करते हैं। इसलिए हमेशा ये सुनिश्चित करें कि जिस वेबसाइट से आप सामान खरीद रहे हैं तो वह वैध हो और फेक ना हो। किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ऑथेंटिसीट चेक करने के लिए आप गूगल पर जाकर वेबसाइट के नाम के साथ रिव्यू लिखें या फिर थर्ड-पार्टी सर्विसेज जैसे Trustpilot का इस्तेमाल करें। 


अगर आपके दोस्त या परिवार से आपको किसी वेबसाइट का लिंक मैसेज में मिलता है तो उस पर क्लिक करने से पहले कई बार सोचें क्योंकि आपके एक क्लिक करने से आपकी सारी मेहनत की कमाई जा सकती है। इसके अलावा एक लिंक से ही हो सकता है कि आप डिजिटल एरेस्ट का शिकार हो जाएं। ये फ्रॉडस्टर्स नए साल के मौके पर लोगों को ईमेल में फेक वेबसाइट्स के लिंक भी भेजते हैं किसी भी अनजान यूजर्स से मिलने वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें। 


साथ ही सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किसी प्रोडक्ट को देखते हैं तो क्लिक करने से पहले ऑथेंटिसिटी चेक करें। अगर आपको अपने दोस्त से कोई मैसेज या लिंक मिलता है जिसमें डिस्काउंट पर कोई सामान मिल रहा हो तो बेहतर है कि पहले ये चेक करें की वाकई ऐसा है या नहीं या फिर आप कॉल करके इसके बारे में पूछ सकते हैं। 


स्कैमर्स अब आर्टिफिशियल और ह्यूमन इंटेलिजेस को एक साथ इस्तेमाल कर रहे हैं और जाने-माने बेंकों के फोन नंबर और उनके प्रतिनिधियों की आवाज बनकर लोगों को फंसा रहे हैं। ऑनलाइन या फोन कॉल पर किसी भी बैंक प्रतिनिधि और किसी दूसरे शख्स के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर करते समय बेहद सावधान रहें। 


फ्री में सामान मिलने का लालच

स्कैमर्स द्वारा लोगों को अपने जाल में फंसाने का एक सबसे आम तरीका है कि उन्हें फ्री में सामान देने वाले कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का लालच दिया जाए। इसलिए ध्यान रखे कि अगर आपको ऐसा कोई ऑफर मिला है जिसके बारे में आपको या आपके करीबी लोगों को नहीं पता तो निश्चित तौर पर ये एक स्कैम है। 

प्रमुख खबरें

पुलिस ने रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत को आत्महत्या बताया

Manmohan Singh Memorial की मांग कांग्रेस द्वारा होने पर भड़की शर्मिष्ठा मुखर्जी, कहा- मेरे बाबा के समय क्यों नहीं?

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फंसे लोगों की मदद के लिए उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

एनआईए ने नक्सल मामलों की जांच के सिलसिले में झारखंड, छत्तीसगढ़ में छापे मारे