By अनन्या मिश्रा | Dec 26, 2024
ज्योतिष के मुताबिक मंगल जब कमजोर होता है, तो जातक की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है। ऐसे में व्यक्ति के अथक प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिलती है और घर में अन्न धन की कमी के साथ सेहत खराब होने लगती है। ऐसे में लाल मिर्च से जुड़े से उपाय आपकी आर्थिक दशा को ठीक कर सकते हैं।
जानिए लाल मिर्च का महत्व
लाल मिर्च को भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान प्राप्त है। खाने में इसकी गैरमौजूदगी उसे बेस्वाद बना देती है, वही इसका सही इस्तेमाल करने पर नकारात्मकता और बुरी ऊर्जा से आप खुद को बचा सकती हैं। आप इसे घर के दरवाजे पर लटकाने के साथ-साथ और भी बहुत सारे उपाय कर सकती हैं, जो आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं।
लाल मिर्च के टोटके
अगर आपको किसी स्थान की वजह से नफा-नुकसान उठाना पड़ रहा है, तो आप अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। उस स्थान पर आप ताजी लाल मिर्च रखें। जैसे-जैसे यह मिर्च सूखने लगेगी, वैसे-वैसे आपकी मुसीबत भी हल होती जाएगी। आप शनिवार को यह उपाय कर सकते हैं।
आर्थिक स्थित से छुटकारा पाने के लिए अपने पर्स में 3 लाल सूखी मिर्च रखें। आप इसको एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से आपके पर्स में हमेशा पैसे बने रहेंगे और आपको धन की कमी नहीं होगी।
सबसे पहले 11 लाल मिर्च लें और उनको काले रंग के धागे में बांधकर घर के मुख्यद्वार पर लटका दें। इस ऐसे स्थान पर लटकाएं, जहां पर किसी की नजर पड़े। इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और धन का आगमन होगा।
वहीं आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए एक कटोरी में लाल मिर्च और नमक मिलाकर घर के कोने में रखें। इस उपाय को करने से नकारात्मकता समाप्त होगी और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। इस मिश्रण को नाली के पास नहीं रखें।
धन के आगमन के लिए एक बर्तन में पानी लें और लाल मिर्च डालें। फिर सुबह-सुबह इस पानी को घर के चारों कोनों में छिड़क दें। इस उपाय से दरिद्रता दूर होगी और घर में धन आएगा। बता दें कि मिर्च से तंत्र भी किया जा सकता है। यदि आपको धन की कमी है, तो एक लाल मिर्च को आग में डाल दें और इस धुएं से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और धन का आगमन बढ़ेगा।
वहीं हर शुक्रवार को लाल मिर्च का पूजन करना चाहिए। इसको धन की देवी मां लक्ष्मी के सामने रखें और उनकी आरती करें। इससे धन का आगमन बढ़ेगा और दरिद्रता दूर होगी।
धन के बर्तन में लाल मिर्च
बता दें कि धन रखने वाले स्थान पर एक लाल मिर्च रखें। यह उपाय आर्थिक स्थिति में सुधार लाता है। धन रखने वाले स्थान पर लाल मिर्च को किसी पीले कपड़े पर ही रखना चाहिए।
लाल मिर्च का ये उपाय दरिद्रता और गरीबी से छुटकारा पाने में सहायता कर सकते हैं। हालांकि इन उपायों को करने के साथ-साथ आपको मेहनत और सही तरीके से प्रबंधन भी जरूरी है।