Makeup Hacks: हर किसी की वैनिटी किट में होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स, मिलेगा लॉन्ग लास्टिक लुक

By अनन्या मिश्रा | Sep 23, 2024

 मेकअप करना हर लड़की व महिला को पसंद होता है। लेकिन वैनिटी किट की सभी चीजों को अलग-अलग खरीदना महंगा पड़ता है। ऑनलाइन मेकअप प्रोडक्ट खरीदने से आपको तमाम वेरायटी मिलती है। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स चुन सकती हैं। ऐसे में हमने आपके लिए जाने-माने ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

 जिससे आपको क्वलिटी किट चुनने में मदद मिलती है। आप चाहें तो इनको अपने लिए इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर किसी को गिफ्ट भी कर सकती है। वहीं आपके लिए यह मेकअप किट आपकी सच्ची हमसफर साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: शैम्पू करते हुए करेंगे यह गलतियां तो शुरू हो जायेगी हेयर फॉल की समस्या

SUGAR Cosmetics Everday Makeup Kit

SUGAR कॉस्मेटिक्स का यह मेकअप किट आप रोजाना इस्तेमाल में ला सकती हैं। इस मेकअप किट में आपको मस्कारा, काजल, लिपस्टिक और फेस पैलेट के साथ फ्री पाउच मिलता है। कॉम्पैक्ट साइज के कारण इसको गिफ्ट के तौर पर भी दे सकती हैं। इसमें सभी प्रोडक्ट मैट फिनिश में आते हैं। इसको इस्तेमाल करने से आप स्मजप्रूफ और लाइटवेट मेकअप मिलता है। यह मेकअप किट सभी स्किन टोन की महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं।


Iba Makeup Gift Set

इस मेकअप किट में आपको फाउंडेशन, प्राइमर, लिपस्टिक, कॉम्पैक्ट और काजल समेत 6 आइटम्स मिलते हैं। जो आपको लॉन्ग लास्टिंग फुल कवरेज देते हैं। इसको आप ब्राइडल मेकअप के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मेकअप किट पैराबेन, अल्कोहल, सल्फेट और मिनरल ऑयल से मुक्त है। आप इसको किसी भी सीजन में आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं।


Professional Waterproof Makeup Kit Combo

प्रोफेशनल का यह वाटरप्रूफ मेकअप किट लड़कियां और महिलाएं इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको मेकअप के सभी प्रोडक्ट्स फुल सेट में मिलते हैं। आप इस किट के साथ दिन और रात के हिसाब से अलग मेकअप कर सकती हैं। इससे लॉन्ग लास्टिंग मेकअप इफेक्ट मिलता है, जिस पर गर्मी और पसीने का भी असर नहीं होता है। इसमें आपको मैट फिनिश मेकअप मिलता है।


FACES CANADA Get Your Glam On Kit

फेस कनाडा की मेकअप किट में आपको लिपस्टिक, काजल, मस्कारा और आईलाइनर के अलावा एक ब्यूटी ब्लेंडर भी मिलता है। इस मेकअप किट से आपको ग्लोइंग मैट फिनिश मेकअप और ग्लैमरल लुक मिलता है। यह हर तरह की स्किन टोन के लिए परफेक्ट है।


SUNISA All In One Makeup Kit

SUNISA के ऑल इन वन मेकअप किट में आपको कॉम्पैक्ट पाउडर, स्पंज, 4 मैट लिपस्टिक सेट, एक मेकअप रिमूवर पैड, आई लैशेज, फाउंडेशन, 18 आईशैडो किट, मेकअप फिक्सर और मल्टीकलर मेकअप प्राइमर मिलता है। इस ऑल इन वन मेकअप किट में आपको फ्रेश, वॉटरप्रूफ और लॉन्ग लास्टिक मेकअप मिलता है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स