US 2024 election: लेटेस्ट सर्वे में कमला हैरिस ने बनाई 38 अंकों की बढ़त, ट्रंप क्या काफी पीछे छूट गए हैं?

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2024

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में कई सर्वेक्षणों के जरिए सामने आया है कि मतदाताओं की पसंद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में से कौन है। एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों उम्मीदवार चार स्विंग राज्यों में बराबरी पर हैं। 2006 से 2016 तक 50 में से 38 राज्यों ने चुनावों में एक ही राजनीतिक दल का समर्थन किया है।

इसे भी पढ़ें: Kamala ने तो कमाल ही कर दिया, न्यूयॉर्क में 27 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया

एशियाई अमेरिकी वोटरों में हैरिस ट्रंप से 38% आगे

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस एशियाई अमेरिकी मतदानाओं के बीच अपने प्रतिद्वंदी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीद डॉनल्ड ट्रंप से 38% आगे है। एन ओ आर सी शिकागो विश्विद्यालय में ये सर्वे किया और मंगलवार को इसके रिजल्ट जारी किए गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा जुलाई में राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से अपना नाम वापस लेनें और कमला हैरिस के उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार यह सर्वे किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कमला हैरिस अमेरिका-मैक्सिको सीमा का दौरा करेंगी

सर्वे के अनुसार, एशियाई अमेरिकी मतदाताओं के बीच कमला हैरिस (59), पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) से 38% अंकों से आगे हैं। सर्वे के मुताबिक, अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में 66% एशियाई अमेरिकी मतदाता कमला हैरिस के पक्ष में, जबकि 28% ट्रंप के समर्थन में वोट कर सकते हैं। 6% मतदाता ऐसे भी हैं जो किसी अन्य उम्मीदवार के लिए मतदान कर सकते हैं या उन्होंने कुछ तय नहीं किया है। अमेरिका में इस साल अप्रैल और मई के बीच हुए एशियाई अमेरिकी द वोटर सर्वे में 46% एशियाई अमेरिकी मतदाता राष्ट्रपति बाइडन का जबकि 31% मतदाता ट्रंप के समर्थन में थे।


प्रमुख खबरें

चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार ने लगाया सुरक्षा वापस लेने का आरोप, शिवराज बोले- JMM का दिमाग खराब हो गया है

UNSC में 193 देशों से भिड़ गए मोदी के दोस्त मैक्रों, कहा- भारत को मिलनी ही चाहिए परमानेंट सीट

US 2024 election: लेटेस्ट सर्वे में कमला हैरिस ने बनाई 38 अंकों की बढ़त, ट्रंप क्या काफी पीछे छूट गए हैं?

कोर वोटर को पसंद नहीं आया NCP का साथ, 1 विधायक वाला भी CM बनना... अजित पवार के साथ पर पहली बार दिखा फडणवीस का बेबाक अंदाज