रोजाना की ये 5 गलत आदतें आपको बना सकती हैं मानसिक रोगी, आज ही छोड़ दें

By प्रिया मिश्रा | Jun 14, 2022

आज के समय में तनाव हमारी जीवन का एक सामान्य हिस्सा बन चुका है। लेकिन तंदुरुस्त रहने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है। आमतौर पर हम अपनी शरीर की समस्याओं का तो ध्यान रखते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं अपने मानसिक स्वास्थ्य को अनदेखा कर देते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमारे खान-पान और दिनचर्या की आदतों का सीधा असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर होता है। हम जाने-अनजाने में कई ऐसे काम करते हैं जिससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर होता है। इससे तनाव और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आपको किन बुरी आदतों के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए -


व्यायाम ना करना 

सेहतमंद रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना बहुत जरूरी है। आजकल की व्यस्त जीवनशैली में हम कहीं ना कहीं अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गए हैं। इसका प्रभाव हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। स्वस्थ जीवन शैली के कारण कई तरह की बीमारियां होने का जोखिम बढ़ जाता है। इसके साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर होता है। व्यायाम करने से शरीर में एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज होता है जो चिंता और तनाव को कम करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Night Eating Syndrome: रात को उठ-उठकर खाने की है आदत तो हो जाएँ सावधान, इस गंभीर बीमारी का हो सकते हैं शिकार

नींद ना पूरी होना 

अध्ययनों में पाया गया है कि जिन लोगों की नींद पूरी नहीं होती है वे थकान और कमजोरी महसूस करते हैं। ऐसे लोगों में मानसिक बीमारी का खतरा भी अधिक होता है। नींद पूरी न होने के कारण मस्तिष्क के सेल्स ठीक तरह से काम नहीं कर पाते हैं। इससे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इससे बचने के लिए रोजाना छह से आठ घंटे की नींद लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: वेट लिफ्टिंग के दौरान भूल से भी ना करें यह मिसटेक्स

अत्यधिक तनाव लेना 

रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़ा बहुत तनाव होना सामान्य है। लेकिन बहुत ज्यादा तनाव लेंगे से आपके मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव हो सकता है। तनाव के कारण मस्तिष्क में कोर्टिसोल नामक हारमोन रिलीज होता है जो स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी बीमारियों को बढ़ावा देता है। इसलिए अधिक तनाव लेने से बचें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Dune Prophecy Trailer । मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है तब्बू, ट्रेलर में अभिनेत्री की झलक देखकर बढ़ा फैंस का उत्साह

Kamala Harris ने ट्रंप को बताया अस्थिर व्यक्ति, रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों से की देश को आगे रखने की अपील

प्रदेश में बिगड़े हालात से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज, कई अधिकारियों की होगी छुट्टी

महमूद अल-ज़हर, अल-हय्या, खालिद मशाल... इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के खात्मे के बाद कौन करेगा अब Hamas का नेतृत्व?