फिल्म निर्माता बासु चटर्जी सहित 24 घंटे के अंदर इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

By रेनू तिवारी | Jun 04, 2020

साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी दुखद रहा। एक महीने पहले ही भारतीय सिनेमा ने अपने दिग्गज कलाकार इरफान खान और ऋषि कपूर को खोया था। इसके बाद तो जैसे पूरे बॉलीवुड में मातम पसर गया। इसके बाद एक जून की सुबह एक और दुखद खबर आयी कि मशहूर सिंगर और म्युजिक कंपोजर वाजिद खान इस दुनिया में नहीं रहें। वाजिद खान सलमान खान की फिल्मों  के लिए सबसे ज्यादा गीत लिखे थे। साजिद-वाजिद नाम से ंमशहूर ये भाई-भाई की जोड़ी संगीत की दुनिया में काफी मशहूर थी। पिछले 24 घंटे के अंदर बॉलीवुड के तीन फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 2020 वाकई पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड के लिए काफी मनहूस साबित हुआ। देखिये 24 घंटे के अंदर किस-किस ने कहा दुनिया को अलविदा-

इसे भी पढ़ें: एक ही तो दिल है सोनू सूद कितनी बार जीतोगे! चक्रवात ‘निसर्ग’ से प्रभावित 28000 लोगों की मदद की 

मशहूर फिल्म निर्माता बासु चटर्जी का निधन

‘‘छोटी-सी बात’’ और ‘‘रजनीगन्धा’’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अनुभवी फिल्म निर्माता बासु चटर्जी का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। बासु ने सांताक्रूज स्थित अपने आवास में नींद में ही अंतिम सांस ली। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफडीटीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्होंने सुबह के समय नींद में ही शांति से अंतिम सांस ली। वह उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे थे और उनके आवास पर ही उनका निधन हुआ। यह फिल्म उद्योग के लिए भारी क्षति है।’’ पंडित ने बताया कि फिल्म निर्माता का अंतिम संस्कार सांता क्रूज श्मशान घाट पर किया जाएगा। बासु को ‘‘उस पार’’, ‘‘चितचोर’’, ‘‘पिया का घर’’, ‘‘खट्टा मीठा’’ और ‘‘बातों बातों में’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: जब अपनी ही कसम तोड़ जया बच्चन ने अमिताभ के हाथ में थमा दिया रेखा का हाथ

कास्टिंग निर्देशक कृष कपूर का 28 वर्ष की आयु में निधन

मुंबई, तीन जून महेश भट्ट की फिल्म जलेबी और कृति खरबंदा अभिनीत वीरे दि वेडिंग जैसी फिल्मों के कास्टिंग निर्देशक के तौर पर काम कर चुके कृष कपूर का ब्रेन हैमरेज के चलते 28 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। इससे पहले अटकलें थीं कि कपूर का निधन सड़क दुर्घटना में हुआ, लेकिन उनके मामा सुनील भल्ला ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि कपूर को यहां उपनगरीय मीरा रोड में अपने घर पर ब्रेन हैमरेज हुआ और वह बेहोश हो गए। भल्ला के अनुसार कपूर ने 31 मई के अंतिम सांस ली। भल्ला ने बुधवार को पीटीआई-को बताया, उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। वह स्वस्थ और पूरी तरह ठीक थे। 31 मई को वह गिर गए और खून बहना शुरू हो गया। ब्रेन हैमरेज के चलते उनकी मौत हो गई। कपूर के परिवार में मां, पत्नी और सात साल की बच्ची है।


बॉलीवुड गीतकार अनवर सागर का निधन

मुंबई, तीन जून मशहूर गीतकार अनवर सागर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। वहलगभग 70 वर्ष के थे। सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था। अनवर को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म खिलाड़ी के लोकप्रिय गीत वादा रहा सनम के लिये याद किया जाता है। गायक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) के बोर्ड के सदस्य सैयद अहमद ने कहा कि अनवर हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अहमद ने कहा कि उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। अनवर ने 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों के गीत लिखे, जिनमें डेविड धवन की याराना , जैकी श्रॉफ की सपने साजन के , खिलाड़ी , मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी , अजय देवगन की विजयपथ समेत कई फिल्में शामिल हैं।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा