शादी के बाद रिश्ते में जिम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं। कई बार इन जिम्मेदारियों को निभाते हुए लोग जाने-अनजाने में कई गलतियां कर देते हैं। कभी-कभी गलतियां करना कोई बुरी बात नहीं हैं पर जब यहीं गलतियाँ बार-बार होने लगती हैं तो आदत बन जाती है। इन्हीं आदतों की वजह से रिश्ते में लड़ाई-झगड़े और खटाश आनी शुरू हो जाती हैं। धीरे-धीरे यही लड़ाई-झगड़े अलगाव का कारण बन जाते हैं। इसलिए कपल अगर अच्छी शादीशुदा जिंदगी जीना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी बुरी आदतों को सुधारने की कोशिश करें।
- अगर आप अपने पार्टनर के साथ हर समय लड़ाई-झगड़े करने या फिर उन्हें नीचा दिखाने के बहाने ढूंढ़ते रहते हैं तो समझ लीजिये कि आपके और आपके पार्टनर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपकी यह आदत आपके रिश्ते को ख़राब कर सकती है इसलिए अपने पार्टनर के साथ बैठकर इस बात पर चर्चा करें और इस समस्या का जल्दी से जल्दी हल निकालें।
- कई कपल लड़ाई होने पर एक दूसरे से बात करने की बजाय चिल्लाने लगते हैं। चिल्लाने से बातें और बिगड़ सकती हैं और यह आदत रिश्ते में खटाश पैदा कर देती हैं। इसलिए लड़ाई हो जाने पर शांति से दोनों मिलकर एक दूसरे से बात करने की कोशिश करें और समस्या का हल निकालें।
- दो लोगों के रिश्ते में किसी तीसरे के ज्यादा दखल देने से हमेशा दिक्कतें ही होती हैं। चाहें दोस्त हो या फिर माता-पिता अगर यह लोग आपके और आपके पार्टनर की बातों में ज्यादा दखल दें रहे हैं तो इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती हैं। इसलिए आप और आपके पार्टनर को अपनी हर समस्या का हल निकालने की खुद ही कोशिश करनी चाहिए।
- अगर आप अपने पार्टनर से अपने पैसों के हिसाब किताब को छिपाते हैं तो यह आदत आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमी और झगड़े को बढ़ा सकती हैं। हो सकता है कि आपके पार्टनर को आपके पैसे खर्च करने का तरीका पसंद नहीं आएं। अगर आप खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ अपने पैसों का हिसाब किताब साँझा करें।