By प्रिया मिश्रा | Feb 23, 2022
किडनी हमारे शरीर का एक अहम अंग है और इसके बिना हमारे शरीर के काम करने की क्षमता ना के बराबर हो जाती है। किडनी हमारे शरीर में बनने वाले जहरीले पदार्थों को फिल्टर करके यूरिन के जरिए बाहर निकालती है। अगर किडनी सही ढंग से काम ना करे तो हमारे शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगेंगे जिसका सीधा असर हमारे दिल और लिवर पर पड़ेगा। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब किडनी ठीक ढंग से काम नहीं करती है तो इसके लक्षण हमारे शरीर में दिखाई देते हैं। अगर इन लक्षणों पर ध्यान ना दिया जाए तो किडनी डैमेज हो सकती है और व्यक्ति की जान तक जा सकती है। आज के इस लेख में हम आपको किडनी डिसऑर्डर के लक्षणों के बारे में बताएंगे-
शरीर में सूजन
किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों और अतिरिक्त सोडियम को फिल्टर करने में मदद करती है। जब किडनी की तरह से काम नहीं कर पाती है तो इससे शरीर में गंदगी जमा होने लगती है। इससे शरीर में सूजन आ सकती है। इससे हाथ, पैर, पिंडलियों और टखनों में सूजन बढ़ जाती है।
भूख में कमी
शरीर में विषाक्त पदार्थों के जमा होने से भूख में कमी आने लगती है और वजन घटने लगता है। इस स्थिति में व्यक्ति को हर समय पेट भरा हुआ महसूस होता है और कुछ खाने का मन नहीं करता है।
त्वचा में खुजली और रूखापन
त्वचा में खुजली और रूखापन भी किडनी डैमेज का एक मुख्य संकेत है। जब किडनी ठीक तरह से काम नहीं करती है तो खून में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं। इससे त्वचा में खुजली और रूखापन की समस्या होने लगती है।
कमजोरी और थकान
अगर आप हर समय कमजोरी और थकान महसूस करते हैं तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है। किडनी में हानिकारक पदार्थों के जमा होने के कारण व्यक्ति हर वक्त कमजोर और थका हुआ महसूस करता है। ऐसे में पर्याप्त नींद लेने के बाद भी आपको दिनभर थकान महसूस हो सकती है।
पेशाब में दिक्कत
अगर पेशाब में दिक्कत हो रही हो तो यह भी किडनी डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है। किडनी की समस्या होने पर सबसे पहले पेशाब में बदलाव नजर आता है। बार बार पेशाब आना, पेशाब में खून या पस आना या पेशाब में जलन होना किडनी खराब होने का लक्षण है।
आंखों के आसपास सूजन
किडनी खराब होने पर आंखों के आसपास सूजन दिखने लगती है। जब किडनी खराब होती है तो इससे शरीर में बड़ी मात्रा में प्रोटीन का रिसाव होता है। इससे आंखों के आसपास तरल पदार्थ का संचयन होने लगता है और सूजन दिखने लगती है।
अनिद्रा और बेचैनी
किडनी की बीमारी में व्यक्ति को अनिद्रा और बेचैनी हो सकती है। किडनी में विषाक्त पदार्थों के जमा होने से व्यक्ति किसी भी काम में ध्यान नहीं लगा पाता है और उसे हर समय बेचैनी महसूस होती है।
- प्रिया मिश्रा