By रेनू तिवारी | Apr 09, 2020
रामानंद सागर की रामायण इन दिनों दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित की जा रही है। सालों बाद भी रामायण का वही पुराना क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। रामायण ने टेलीविजन की टीआरपी के इतिहास के सारे तोड़ दिए। पिछले पांच सालों में किसी शो को इतनी अच्छी टीआरपी नहीं मिली। 1987 में बनी इस रामायण को आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है। इस रामायण के कई ऐसे किरदार है जो आज दुनिया में नहीं है लेकिन उनके किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे उन सात लोगों के बारें में जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह
एक्टर दारा सिंह रंधावा ने रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था। ये किरदार रामायण के महत्वपूर्ण किरदारों में से एक था। दारा सिंह ने 12 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया।
विभीषण का रोल निभाने वाले मुकेश रावल
मुकेश रावल एक भारतीय अभिनेता थे। उन्होंने हिंदी और गुजराती फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया। रामायण में मुकेश रावल ने अपने विभीषण के किरदार को ऐसा निभाया कि लोगों के दिल में जगह बना ली। 15 नवंबर 2016 को एक ट्रेन हादसे में मुकेश रावल ने अपनी जान गवां दी।
कौशल्या का किरदार निभाने वाली जयश्री गडकर
एक्ट्रेस जयश्री गडकर ने रामायण में राम की मां कौशल्या का किरदार निभाया था। जयश्री गडकर का निधन 29 अगस्त 2008 को हुआ था।
मेघनाथ का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा
रामायण के मेघनाथ विजय अरोड़ा हिंदी फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों के मशहूर अभिनेता थे, फिल्म यादों की बारात में उनकी भूमिका के लिए वे सबसे प्रसिद्ध हुए थे। टेलीविजन धारावाहिक रामायण में इंद्रजीत के रूप में उन्होंने दर्शकों के दिन में जगह बनाई थी। 2 फरवरी 2007 को उनका निधन हो गया था।
मंथरा का किरदार निभाने वाली ललिता पवार
मंथरा जैसे के रोल को पर्दे पर जिंदा करने वाली ललिता पवार रामायण से पहले भी काफी मशहूर थी। रामायण में जो किरदार उन्होंने निभाया था उस किरदार से वाकई लोगों को नफरत हो गई थी। ललिता ने इस रोल को पर्दे पर जिंदा कर दिया था। 24 फरवरी 1988 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर
रामायण मे राम के मित्र सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन हाल ही में रविवार 5 अप्रैल को हो गया। श्याम सुंदर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
राजा जनक का किरदार निभाने वाले मूलराज राजदा
सीता के पिला राजा जनक का किरदार निभाने वाले मूलराज राजदा ने 23 सितंबर 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया। राजदा एक अच्छे डायरेक्टर भी थे।