By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2020
नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष दर्जे वाला प्रावधान खत्म किए जाने के बाद आतंकवाद की कुल 79 घटनाएं हुई हैं। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के मुरीद हुए कार्ति चिदंबरम, कोरोना की रोकथाम के प्रयासों को सराहा
रेड्डी के अनुसार पांच अगस्त, 2019 से 10 मार्च, 2020 के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कुल 79 वारदातें हुईं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने यह भी कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की जांच अभी चल रही है।