Iron Deficiency: शरीर में आयरन की कमी होने पर मिलते हैं ऐसे संकेत, डाइट में शामिल करें ये फूड्स

By अनन्या मिश्रा | Nov 22, 2023

हमारे शरीर में हर पोषक तत्व की अपनी-अपनी भूमिका होती है। इसलिए डॉक्टर भी हमें अपनी डाइट में सभी पोषक तत्वों को शामिल करने की सलाह देते हैं। क्योंकि यदि हमारे शरीर में किसी विटामिन की कमी होती है, तो इससे हम बीमार पड़ सकते हैं। अगर हमारे शरीर में प्रोटीन या विटामिन की कमी होती है, तो इसके लक्षण और परेशानियां सामने आने लगती हैं। ठीक इसी तरह से यदि हमारे शरीर में आयरन की कमी होती है, तो इसके लक्षण भी पता चलने लगते हैं। 


बता दें कि शरीर के लिए आयरन भी एक जरूरी पोषक तत्व है। यह हमारे शरीर के लिए कितना अधिक जरूरी होता है, इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि आयरन हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन बनाकर सभी आर्गन को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि शरीर में आयरन की कमी होने से क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं और किस तरह से आप इसकी पूर्ति कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Stomach Flu: स्टमक फ्लू होने पर दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण, जानिए कैसे करें अपना बचाव


आयरन की कमी से प्रभावित लोग

हमारे शरीर में आयरन हीमोग्लोबिन बनाने का काम करता है। हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है, जो फेफड़ों से ऑक्सीजन शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंचता है। शरीर का हर आर्गन ऑक्सीजन से ही सर्वाइव करता है। WHO के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में करीब 1.62 अरब लोग आयरन की कमी से जूझ रहे हैं। 


आयरन की कमी पर मिलते हैं ऐसे संकेत

शरीर में आयरन की कमी होने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। आयरन की कमी होने पर कुछ काम करने में मन न लगना, सांस फूलने की शिकायत रहना, चेहरा पीला और सफेद पड़ना, एकाग्रता न हो पाना, हर समय थकान रहना, सांस लेने में परेशानी होना, चक्कर आना, इम्यून सिस्टम कमजोर होना, जरा सी ठंड में बीमार हो जाना आदि शामिल है।


क्यों होती है आयरन की कमी

महिला या पुरुष किसी को भी आयरन की कमी हो सकती है। लेकिन पीरियड की वजह से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक आयरन की कमी पायी जाती है। वहीं पाइल्स की समस्या होने पर, डिलीवरी के दौरान ब्लड आने पर और खून की कमी होने पर यह समस्या बढ़ सकती है।


ऐसे करें आयरन की पूर्ति

ऊपर बताए गए लक्षणों के द्वारा या फिर जांच के द्वारा आप जान सकते हैं कि आपके शरीर में आयरन की कमी है। जांच से पता चलता है कि आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का क्या लेवल है। ऐसे में अगर आपके शरीर में हीमोग्लोबिन कम है, तो आप अपनी डाइट में रेड मीट, बीन्स, दाल, टमाटर, अनार, पालक और अन्य आयरन से भरपूर चीजों को शामिल कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान एक बात का ध्यान रखें कि आपको अधिक आयरन भी नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इससे शरीर में ब्लड गाढ़ा हो सकता है। इसलिए आयरन की पूर्ति के लिए आपको एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video