बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हुई सभी मौतों की गहन जांच हो : संयुक्त राष्ट्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2024

संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष मानवाधिकार अधिकारी ने बुधवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने से पहले और इसके बाद हुई हिंसा के दौरान हुई सभी हत्याओं और अन्य मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की गहन जांच कराने का आह्वान किया।

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क की बुधवार को बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा संपन्न हुई। उनकी यात्रा ऐसे समय हुई है जब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश में व्यवस्था स्थापित करने की चुनौतियों से निपट रही है।

हसीना जुलाई में छात्रों के नेतृत्व में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के आंदोलन में बदल जाने के बाद पांच अगस्त को देश छोड़कर भारत चली गईं थीं। इस दौरान सैकड़ों छात्र, सुरक्षा अधिकारी और अन्य लोग मारे गए थे।

यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा औपचारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र से जांच का अनुरोध करने के बाद तुर्क पहले ही हत्याओं की जांच के लिए एक तथ्य अन्वेषण टीम भेज चुके हैं। हसीना ने भी हत्याओं की जांच की मांग की थी। तुर्क ने देश के अल्पसंख्यक समूहों पर हमलों के आरोपों की गहन जांच की आवश्यकता को रेखांकित किया जिसमें हिंदू धार्मिक अल्पसंख्यक भी शामिल हैं।

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार