Lok Sabha Election 2024: बिहार में 17 सीटों से कम पर कोई समझौता नहीं, JDU ने किया साफ

By अभिनय आकाश | Jan 12, 2024

कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे पर सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने कहा है कि वह बिहार में 17 से कम सीटों पर समझौता नहीं करेगी। आम चुनाव से पहले कुछ ही महीने बचे हैं, इस समय विपक्षी गठबंधन भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती सीट-बंटवारे समझौते को अंतिम रूप देना है। जेडीयू नेता और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में पार्टी के पास पहले से ही 16 सीटों पर सांसद हैं। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर कांग्रेस ने एक बड़े मौके को गंवा दिया

जेडीयू नेता ने कहा कि हम 17 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेंगे. राज्य में हमारे पास पहले से ही 16 मौजूदा सांसद हैं। चौधरी ने यह भी बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार की व्यापक अपील है, और वह जहां भी होंगे, गठबंधन को ताकत मिलेगी। बिहार के मुख्यमंत्री के राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने की संभावना के बारे में चौधरी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'ये धार्मिक नहीं, राजनीतिक आयोजन है', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस ने BJP से पूछे बड़े सवाल

बता दें कि,जेडीयू 17 सीटों का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस 9 से 10 सीटें मांग रही है। और अभी सिर्फ वामपंथी दलों में भाकपा की तीन और भाकपा की ओर से पांच सीटों की दावेदारी सामने पेश हुई है। ऐसे में आएजेडी के लिए यें किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं। 

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: हंगामेदार रहा पहला दिन, नहीं हो सका कामकाज, मोदी ने विपक्ष को धोया

Weekly Love Horoscope 25 November to 1 December 2024 | पार्टनर से बहस करने से बचें! बढ़ेगा अहंकार का टकराव, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

ब्रिटेन में पिछले सप्ताह तीन सैन्य ठिकानों के पास ड्रोन देखे गए: अमेरिकी वायुसेना

इस तरह से पाएं शनिदेव की कृपा, रोजाना करें ये काम प्रसन्न रहेंगे शनि