आगामी दो महीनों में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा मजबूत करने की है जरूरत: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2020

नयी दिल्ली। सरकार ने देश के 11 नगर पालिका क्षेत्रों से कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने की खातिर आगामी दो महीने में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के इन 11 नगरपालिका क्षेत्रों में ही कोरोना वायरस के ऐसे 70 प्रतिशत मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में 66 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 2,780 हुई

सरकार ने इन क्षेत्रों से कहा है कि वे कोरोना वायरस मामलों के प्रबंधन के लिए पुराने शहरों, शहरी झुग्गी बस्तियों और अधिक आबादी वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधान स्वास्थ्य सचिवों और नगरपालिका आयुक्तों एवं 11 नगरपालिका क्षेत्रों के अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। सूदन ने उनसे अपील की कि वे उन जगहों पर व्यापक जांच के जरिए संक्रमण रोकथाम पर जोर दें, जहां संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। इसके अलावा मृत्यु दर कम करने के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

इसे भी पढ़ें: ‘शाही लीची’ की ऑनलाइन डिलिवरी के लिए बिहार सरकार और डाक विभाग ने मिलाया हाथ

देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई। पिछले 24 घंटे में 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए है जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 41.28 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।’’

मंत्रालय ने बताया कि बैठक में कुल पुष्ट मामलों, मामलों की मृत्युदर, मामलों के दोगुने होने के समय, प्रति 10 लाख लोगों में जांच और पुष्टि की प्रतिशतता संबंधी आंकड़ों को रेखांकित किया गया। उसने अपने बयान में कहा, ‘‘बैठक में यह बताया गया गया कि उन निगमों के सामने चुनौती बड़ी है, जहां मामलों के दोगुने होने का समय कम, मृत्युदर अधिक और मामलों की पुष्टि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है।’’ बैठक में बताया गया कि कुछ नगरपालिका क्षेत्रों में जांच की दर बढ़ाए जाने की आवश्यकता है ताकि मामलों का जल्दी पता चल सके, संक्रमित लोगों का जल्द उपचार किया जा सके और मृत्यु दर में कमी आ सके। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आगामी दो महीने में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा मजबूत करने की जरूरत है और ऑक्सीजन, वेंटीलेटर एवं आईसीयू बिस्तरों के साथ पृथक-वास की सुविधा पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ