फिर से खुला वुहान का Sea Food मार्केट, बढ़ सकता है कोरोना का कहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2020

संयुक्त राष्ट्र। चीन के कोरोना वायरस प्रभावित वुहान शहर में हुआनान सीफूड बाजार समेत ऐसे बाजारों से संक्रमण फैलने का बड़ा जोखिम है। यह बात संयुक्त राष्ट्र की जैव विविधता प्रमुख ने कही और उन्होंने दुनियाभर में वन्य जीवों की बिक्री तथा उनके उपभोग पर सख्त नियंत्रण की बात कही। हुआनान सीफूड बाजार में बिकने वाले वन्यजीवों को कोरोना वायरस महामारी का स्रोत माना जाता है। इस संक्रमण के कारण दुनियाभर में 82,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में महामारी फैलने के बाद हुआनान बाजार को बंद कर दिया गया था।

 इसे भी पढ़ें: ‘वुहान वायरस’ अब और नहीं, अमेरिका-चीन ‘युद्धविराम’ की स्थिति में

कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डायवर्सिटी की कार्यवाहक कार्यकारी सचिव एलिजाबेथ मारूमा म्रेमा ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कहा, ‘‘पशु बाजार जिन्हें एशिया के कुछ हिस्सों में वेट मार्केट भी कहा जाता है जैसे कि चीन के वुहान में हुआनान सीफूड मार्केट, जहां जिंदा मछली, मीट तथा अन्य वन्यजीव बिकते हैं, वे इस संक्रमण के फैलने का महत्वपूर्ण कारक हैं क्योंकि यह वैश्विक वन्यजीव कारोबार है।’’ उन्होंने कहा कि फूड बाजारों में जीवित पशुओं की संख्या को कम करने जैसे जो कदम कुछ देशों ने उठाए हैं उससे भविष्य में महामारी फैलने का जोखिम काफी कम हो जाएगा। इसके लिए विश्वभर में वन्य प्रजातियों की ब्रिक्री और उपभोग पर सख्त नियंत्रण करना होगा।

इसे भी देखें- जमातियों की शर्मनाक हरकतें जारी, Lockdown हटने की संभावना बहुत कम 

प्रमुख खबरें

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | झारखंड रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया

Baby Health Care: सिर्फ भूख नहीं बल्कि इन कारणों से भी उंगली चूसता है बच्चा, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर