पंजाब में अबतक पराली जलाने की घटनाओं में 16 प्रतिशत की कमी आयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2024

पंजाब में अब तक पराली जलाने की 1,638 घटनाएं सामने आई हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में दर्ज की गयी ऐसी घटनाओं की तुलना में 16 प्रतिशत कम है। पिछले साल राज्य में 23 अक्टूबर तक पराली जलाने की 1946 घटनाएं हुई थीं।

पंजाब के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा,‘‘पराली जलाने की घटनाओं में कमी पंजाब सरकार और कृषक समुदाय के ठोस प्रयासों का प्रमाण है।’’

उन्होंने कहा कि सीआरएम (अवशेष प्रबंधन) मशीनों की व्यवस्था और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति समेत सरकार की पहल के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि इस वर्ष किसानों को 13,616 फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनें आपूर्ति की गई हैं, जिससे 2018 से अब तक कुल 1.43 लाख मशीनें आपूर्ति की जा चुकी हैं।

खुड्डियां ने एक बयान में कहा, ‘‘पराली जलाने पर रोक लगाने और किसानों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने 8,000 से अधिक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।’’अक्टूबर और नवंबर में धान की फसल की कटाई के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के लिए अक्सर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार