By अनन्या मिश्रा | Sep 26, 2024
साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद सूबे में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों के मतदान हो रहे हैं। जिसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर और दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को संपन्न हो गया है। वहीं 01 अक्तूबर को तीसरे चरण का चुनाव होना है। वहीं 08 अक्तूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर की हंदवाड़ा को हॉट सीट कहा जाता है। यह सूबे के कुपवाड़ा जिले में स्थित है। हंदवाड़ा विधानसभा सीट ने पिछले दशक में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं। यह एक सामान्य सीट है, जो एससी और एसटी के लिए आरक्षित नहीं है। हंदवाड़ा सीट जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की विधानसभा सीटों में से एक है। हंदवाड़ा सीट पर 01 अक्तूबर को तीसरे चरण का मतदान होना है।
हंदवाड़ा सीट से 2024 के प्रमुख उम्मीदवार
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC)- सज्जाद गनी लोन
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC-कांग्रेस गठबंधन)- चौधरी मोहम्मद रमजान
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP)- गौहर आजाद मीर
भारतीय जनता पार्टी (BJP)- गुलाम मोहम्मद मीर
हंदवाड़ा सीट का समीकरण
जम्मू-कश्मीर में JKPC, JKNC और JKPDP यहां के मुख्य राजनीतिक दल हैं। साल 2014 के चुनाव में हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से JKPC के सज्जाद गनी लोन ने जीत हासिल की थी। वहीं सज्जाद गनी लोन के पिता ने तीन बार साल 1967, 1972 और 1977 में इस सीट से प्रतिनिधित्व किया था। फिर इसके बाद साल 1996, 1987 और 1983 में जेकेएनसी के चौधरी मोहम्मद रमज़ान ने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था।
बता दें कि साल 2008 में JKNC के चौधरी मोहम्मद रमजान ने इस सीट से चौथी बार चुनाव जीता था। साल 2002 के चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार गुलाम मोहि-उद-दीन सोफी ने JKNC और JDU के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी।