एनिमेशन के क्षेत्र में भी खूब हैं रोजगार के मौके

By अमित भंडारी | Apr 02, 2016

एनिमेशन की बदौलत ही हॉलीवुड 'जुरासिक पार्क', 'स्पाइडर मैन' और बॉलीवुड 'कोई मिल गया' और 'कृष' जैसी फिल्में आप तक पहुंचाने में कामयाब रहा। अगर एनिमेशन ने उसमें जान न डाली होती तो ये सब फिल्में इतनी मजेदार और मनोरंजक नहीं होतीं।

 

आज वीडियो म्यूजिक हो या वीडियो एलबम या फिर फिल्म और धारावाहिक, एनिमेशन का प्रयोग धड़ल्ले से होने लगा है। इसके अलावा टेलीविजन, प्रोडक्ट प्रमोशन, वेबसाइट, आर्किटेक्चर वेबसाइट और वर्चुअल रिएलिटी तक में एनिमेशन का प्रयोग किया जाने लगा है लिहाजा यह क्षेत्र हाल के दिनों में सबसे पसंदीदा कॅरियर के तौर पर उभरा है।

 

एनिमेशन आज सबसे तेजी से बढ़ने वाली सूचना तकनीकी में से एक है। पिछले एक दशक में इसका तेजी से विस्तार हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक एनिमेशन उद्योग में अकेले भारत में हजारों पेशेवरों की जरूरत होगी। आज इस थ्री डी तकनीकी के चलते गेम्स का जबरदस्त विकास हुआ है। इस क्षेत्र में सोनी और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी सक्रिय हैं। लिहाजा टू डी और थ्री डी कम्प्यूटर जेनरेटेड एनीमेशन कंटेंट के क्षेत्र में आज भारत दुनिया भर में अव्वल है। इसकी वजह यहां सस्ती मजदूरी और अंग्रेजी भाषा है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन उद्योग की निगाहें आज भारत पर टिकी हैं।

 

इस क्षेत्र में कामयाब होने की सबसे पहली शर्त रचनात्मक और लगन का होना है। इसके अलावा कम्प्यूटर आधारित एनिमेशन पैकेज का अच्छा ज्ञान होना भी जरूरी है। एनिमेशन और मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर जैसे थ्री डी स्टूडियो मैक्स, माया फॉर थ्री डी एनिमेशन, टू डी एनिमेशन के लिए एनिमों और यूएस एनिमेशन में काम करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त होना जरूरी है। साथ ही फोटो शॉप, एडोब आफ्टर इफेक्टस की जानकारी भी होनी चाहिए।

 

जहां तक इस क्षेत्र में रोजगार मिलने की बात है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आपके लिए रोजगार के दस दरवाजे खुले होंगे। मसलन मनोरंजन उद्योग, प्रोस्ट प्रोडक्शन और स्पेशल इफेक्टस, सेल एनिमेशन, विज्ञापन एनिमेशन पेज ले आउट, वेबसाइट, वेब ग्राफिक्स डिजाइन, टीवी सॉफ्टवेयर कंपनियां और आर्किटेक्चर डिजाइन के क्षेत्र हैं।

 

अगर आप एनिमेशन के क्षेत्र में अपना कॅरियर संवारना चाहते हैं तो इन शिक्षण संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं−

 

− सीडैक नेशनल मल्टीमीडिया रिसोर्स सेंटर, पुणे।

 

− भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी।

 

− इंडस्टि्रयल डिजायन सेंटर, आईआईटी, मुंबई।

 

− नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद।

 

− एरीना मल्टीमीडिया, एरीना एनिमेशन एकेडमी।

प्रमुख खबरें

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं