पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार आंधी में बदलने वाली है: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

By दिनेश शुक्ल | Feb 10, 2021

भोपाल। हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे से लौटे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार चल रही है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, यह बयार आंधी में बदल जाएगी। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि बदलाव की बयार मतदान के दौरान तूफान में बदल जाएगी और जब वहां चुनाव परिणाम आएंगे, तो सुनामी आ जाएगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि, उन्होंने उत्तर प्रदेश के बारे में भी ऐसी ही बात कही थी और उस समय लोग उस पर हंसे थे। लेकिन जब परिणाम आए, तो वही बात सच साबित हुई।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सेंधवा में 104 पेटी अवैध शराब के साथ 6 आरोपित गिरफ्तार

डॉ.मिश्रा ने मुर्शिदाबाद की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि टाइगर अब आदमखोर हो गया है। मिश्रा ने कहा कि बंगाल में 134 भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की रैली में खुद को रायल बंगाल टाइगर बताया था। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बदलाव की बयार चल रही है जिसे ममता बनर्जी द्वारा रोकने के प्रयास असफल ही होंगे।