अंधविश्वासी मां ने दो साल के बीमार बेटे को गर्म सरिये से दागा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2017

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के करेडा थाना इलाके में एक मां द्वारा अपने दो साल के बीमार बेटे को ठीक करने के लिए अंधविश्वास के चलते गर्म सरिये से पेट पर दाग देने की खबर है। करेडा थानाधिकारी सुरेश मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से पता चला कि एक महिला ने अपने दो साल के बेटे को पेट पर गर्म से सरिये से दागा और फिर उसे करेडा के अस्पताल में ले कर आई। मौके पर पहुंचे पुलिस दल को महिला और उसका बेटा नहीं मिले।

 

उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक के हवाले से बताया कि महिला ने बीमार बेटे को ठीक करने के लिए पेट पर गर्म सरिये से दागा था। चिकित्सक ने शिशु को भीलवाड़ा के अस्पताल में रेफर कर दिया था। पुलिस ने इस सम्बध में फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रतन लाल की पत्नी ने निमोनिया से पीड़ित अपने दो साल के बेटे राहुल को ठीक करने के लिए गर्म सरिये से पेट पर दागा था। बच्चे को भीलवाड़ा के अस्पताल ले जाने की बात सामने आयी है। इस बीच भीलवाड़ा के राजकीय अस्पताल के आपातकालीन इकाई के एक चिकित्सक ने राहुल नाम के शिशु के उपचार के लिए अस्पताल आने से इंकार किया है। गौरतलब है कि कई इलाकों में अंध विश्वास के चलते अभी भी बच्चों को बीमारी से ठीक करने के लिए गर्म सरिये से शरीर के किसी स्थान को जलाने (दागने) की प्रथा है।

 

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल