By विजयेन्दर शर्मा | Dec 27, 2021
चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आमजन को बेहतर सुविधाएं निर्धारित समयावधि में मिले, इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से संकल्पित है और सुशासन दिवस पर लिए गए इसी संकल्प के साथ सरकार वर्ष 2022 में सरकारी सेवाओं को डिजिटलाइज व मॉडिनाइज करने की दिशा में काम करेगी ताकि लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।
उपमुख्यमंत्री आज सिरसा में आमजन की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने निर्माणाधीन पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस का मौके पर पहुंच कर कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के आमजन को किस प्रकार से सरल व सहज रूप से सरकारी सेवाओं का समय पर लाभ मिले, इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है और जिसका सीधा लाभ हर वर्ग को मिला है। पहले सीएससी सैंटर पर 270 सरकारी सेवाएं मिलती थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 600 से अधिक किया गया है। अब इस दिशा में और आगे बढ़ते हुए सरकार ने संकल्प लिया है कि वर्ष 2022 में सभी सीएचसी का आधुनिकीकरण कर उन पर मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा और कॉमन सर्विस सैंटर पर टेली मेडिसन की सुविधाओं को लाने का प्रयास किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज प्रदेश में आकर कारोबार कर रही हैं और इज ऑफ डूइंग बिजनेस का लाभ ले रही हैं। सरकार की बेहतर पॉलिसी के चलते रोजगार के संसाधन बढ़े हैं, जिससे पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अब सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार विकास निगम की स्थापना की है जोकि एक ऐतिहासिक निर्णय है। अब युवाओं को सीधे इस निगम के माध्यम से सरकारी सेवाओं में आने का अवसर मिलेगा।