Ayodhya । हनुमानगढ़ी से राम मंदिर के बीच आवागमन का मार्ग होगा सुगम

By प्रेस विज्ञप्ति | Feb 14, 2024

अयोध्या। रामलला के दर्शन के लिए आने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने रामलला के मंदिर तक एक नया पथ बनाकर आवागमन के मार्ग को सुलभ करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। सुग्रीव पथ के नाम से बनाए जाने वाले कॉरिडोर की लंबाई 290 मीटर रहेगी। यह हनुमानगढ़ी और राम मंदिर परिसर के बीच भक्तों के आवागमन के लिए एक आयताकार सर्किट के रूप मे बनाया जाएगा। 


अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रतिदिन लगभग दो से ढाई लाख श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आते हैं। इसे लेकर आए दिन जाम की समस्या सामने आ रही है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने अयोध्या में सुग्रीव पथ नाम से एक नए कारीडोर के निर्माण पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।


कॉरिडोर निर्माण पर आएगी 11.81 करोड़ की लागत

अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर से रामजन्मभूमि मंदिर तक बनने वाले सुग्रीव पथ पर लगभग 11.81 करोड़ की लागत आएगी, जिसमें से 5.1 करोड़ का उपयोग भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। कॉरिडोर की चौड़ाई लगभग 17 मीटर होगी। पथ के पांच मीटर दोनों तरफ पैदल मार्ग के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Yogi Govt जल्द ही पर्यटकों को पांच सौ रुपये में कराएगी Kashi दर्शन


लोक निर्माण विभाग करेगा सुग्रीव पथ का निर्माण

अयोध्या में बनने वाले सुग्रीव पथ के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एसबी सिंह ने बताया कि सुग्रीव पथ के निर्माण के लिए पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

प्रमुख खबरें

लोगों पर डाला जा रहा दबाव, झूठे मुकदमे फंसाये जा रहे, संभल को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

भारत में मिले HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown, तुरंत एक्टिव हुई सरकार, कहा- घबराने की जरूरत नहीं

Earthquake 2025 Update | टूटे पहाड़, गिरी इमारतें, 5 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटकों से मची तबाही!

2013 rape case: आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यौन शोषण केस में मिली जमानत