मुझे बदनाम करने के लिए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्षों के आवासों पर छापेमारी की जा रही: Shivkumar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2024

कनकपुरा (कर्नाटक) । कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बुधवार को आरोप लगाया कि आयकर अधिकारी उन्हें बदनाम करने और चुनाव प्रचार में बाधा डालने के लिए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्षों के आवासों पर छापेमारी कर रहे हैं। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए आईटी विभाग जानबूझकर उनके यहां छापेमारी कर रहा है।’’ 


उन्होंने दावा किया कि आईटी विभाग ने लक्षित लोगों की एक सूची बना रखी है और वे उसी के अनुसार काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे ठेकेदारों पर दबाव डाल रहे हैं कि उनके पास से बरामद पैसों को डी के शिवकुमार का बताया जाये। उन्होंने डीके सुरेश के चालक के आवास पर छापा मारा और छापेमारी के दौरान उनकी पत्नी और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।’’ 


शिवकुमार ने कहा, ‘‘आईटी विभाग को हमारी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के यहां मारे गए छापे में कोई नकदी नहीं मिली।’’ उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान में बाधा डालने की एक सोची समझी चाल है। इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां कांग्रेस सांसद डी के सुरेश के करीबी सहयोगी पर आईटी छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीके सुरेश के सहयोगी गंगाधर के आवास पर आईटी छापेमारी के लिए भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रमुख खबरें

दुनिया में जिसे कोई नहीं पूछता, उस Coldplay के लिए भारत में ऐसी दीवानगी! मिनटों में Coldplay Infinity Tickets हुए Sold Out

OTET Result 2024: ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

आंध्र प्रदेश में अमेजन के Employee को शादी समारोह में पड़ा Heart Attack, हो गई मौत

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान