प्याज़ का रुलाना जारी, जानिए देश के कई शहरों में क्या है भाव?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2019

नयी दिल्ली। पहले लोग प्याज काटते वक्त रोते थे लेकिन अब प्याज़ खरीदते वक्त भी लोगों के आंखों में आंसूं देखे जा सकते हैं। प्याज़ की खुदरा कीमतें देश के कई शहरों में 100 रुपये किलो से पार जाकर 140 रुपये किलो तक पहुंच गयी हैं। यह जानकारी उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों में सामने आयी है।

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने बढ़ती प्याज की कीमतों पर संसद में विरोध किया

पिछले कुछ हफ्तों से प्याज सब्जियों की रानी बनी बैठी है और उसके भाव आसमान छू रहे हैं। इसकी बड़ी वजह महाराष्ट्र समेत अन्य प्याज उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश के बाद खरीफ की फसल का उत्पादन घटना है। मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में जहां प्याज की कीमत 100 रुपये किलो रही जबकि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसके भाव 120 रुपये किलो तक पहुंच गए। दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में भी प्याज के दाम ऊंचे बने रहे। आंकड़ों के अनुसार अधिकतर शहरों में जहां प्याज का औसत भाव 110 रुपये किलो है। वहीं पोर्टब्लेयर में इसका भाव 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें: प्याज की कीमतों में हो सकती है गिरावट, 17000 टन आयात की तैयारी में भारत सरकार

कीमतों पर लगाम लगाने और देश में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने 21,000 टन प्याज आयात का ठेका दिया है। यह ठेका सरकारी कंपनी एमएमटीसी को दिया गया है और आयातित प्याज की खेप जनवरी के मध्य तक आने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्यापारियों के प्याज भंडारण की सीमा तय कर दी है। साथ ही अपने बफर स्टॉक से कम कीमतों पर आपूर्ति भी शुरू की है। व्यापारियों और विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक जनवरी में नयी फसल का माल बाजार में आना शुरू नहीं होता तब तक प्याज के दाम सिर पर चढ़े रह सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ