By विजयेन्दर शर्मा | Oct 20, 2021
धर्मशाला । हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज यहां कहा कि कश्मीर में बिगड़े हालातों के लिये सत्तारूढ दल भाजपा की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए बिगड़े हालातों पर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हमले हो रहे हैं व हत्यायें हो रही हैं। वह चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने देश में वैमनस्य का माहौल बनाया है। उसका ही परिणाम है कि कश्मीर के हालात बिगड रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने खासकर कश्मीर में शांति कायम रखने में मेहनत की व प्रयास किये। व ऐसे हमलों को रोका ।
लेकिन उन्हें आगे बढ़ने में मौजूदा सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस तरीके से देश में सांप्रदायिक माहौल तैयार कर रही है व सभी वर्गों में उग्रता पैदा हो रही है। चिंताजनक है यह स्थिति खराब है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सरकार सर्वधर्म समभाव और अनेकता में एकता की मूल भावना को आगे बढाते हुये देश में शांति का माहौल कायम करने में प्रयास करे।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में जिस तरीके से हत्यायें हो रही हैं यह चिंताजनक है। पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में बाहरी मजदूरों की हत्यायें हो रही हैं। उससे लगता है केन्द्र सरकार की कश्मीर निति नाकाम साबित हुई है कश्मीर में जिस तरीके से हत्यायें हो रही हैं यह चिंताजनक है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है