By रेनू तिवारी | Sep 11, 2020
नई दिल्ली। आशिक बनाया फिल्म की अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर के उपर फिल्म के सेट पर अभद्र व्यवहार करके का अरोप लगाया था। जिसके बाद पूरे देश में मीटू की लहर दौड़ गयी। 2018 में मीटू की लहर ने बॉलीवुड को प्रभावित किया। इससे कई चौंकाने वाली कहानियां सामने आईं और कई बड़े नामों का खुलासा हुआ। ऐसा ही एक लोकप्रिय नाम फिल्म निर्माता साजिद खान का था। साजिद खान पर कई आरोप लगे। मीटू लगाने वाली लड़कियों ने कहा कि साजिद खान ने काम देने के बहाने यौन शोषण किया था। मीटू की लहर धीरे-धीरे कम हुई लोग इस अभियान के बाद अपने अपने काम पर वापस लौटने लगे। अब 2 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड से मीटू का मामला सामने आया है।
मॉडल डिंपल पॉल ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता साजिद खान के द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने के बारे में बात करते हुए कई पोस्ट शेयर किए। उन्होंने साझा किया कि यह 17 साल की उम्र में शुरू हुआ था, जब #MeToo आंदोलन शुरू हुआ। डिंपल पॉल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब मीटू आया तो मैं 17 साल की थी। मैं इस इंडस्ट्री में नयी थी। स्ट्रगल कर रही थी। मेरी मुलाकात फिल्म हाउसफुल के लिए निर्माता साजिद खान से हुई थी। उन्होंने मुझे फिल्म में रोल के बदले कहा कि मैं उनके सामने कपड़े उतारू। ऐसा करने पर वह फिल्म में रोल देंगे।
डिंपल पॉल ने आगे कहा कि जब मीटू चल रहा था तो वह उस काबिल नहीं थी कि साजिद खान के खिलाफ कुछ भी कह सकूं। मुझे मेरे परिवार के लिए इंडस्ट्री में रह कर पैसे कमाने थे ताकि उनकी देखभाल कर सकूं। आज मैंने माता-पिता साथ नहीं है और मैं अब काम भी कर रही हूं। अब में साजिद खान के बारे में बात कर सकती हूं। मैं यह बताने की हिम्मत कर सकता हूं कि 17 साल की उम्र में साजिद खान ने मुझे परेशान किया है। ”
साजिद खान पर आरोपों की बौझार करते हुए मॉडल ने बताया कि साजिद खान ने मुझसे गंदी बात की। उसने मुझे छूने की कोशिश की। यहां तक कि उन्होंने मुझे अपनी आने वाली हाउसफुल फिल्म में भूमिका पाने के लिए उसके सामने स्ट्रिप करने के लिए कहा।” अब बोलने का कारण बताते हुए, डिम्पल ने कहा, “परमेश्वर जानता है कि उसने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा किया है। मैं अब किसी दया के लिए नहीं आ रहा हूं। यह सिर्फ इतना है कि मुझे एहसास हुआ कि जब मैं एक बच्ची था तो मुझे बहुत बुरा लगा था और मैंने कुछ भी बोलना नहीं चुना लेकिन आज यह सही समय है।