भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीमें पांच देशों के टूर्नामेंट के लिये स्पेन रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2023

भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमें पांच देशों का टूर्नामेंट खेलने स्पेन रवाना हो गई जहां पुरूष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की नजरें टीम की एफआईएच रैंकिंग में सुधार पर होंगी जबकि महिला टीम की कप्तान सविता पूनिया अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले सभी कमियों को दूर करने पर फोकस करेंगी।

दोनों टीमें 15 दिसंबर को स्पेन के खिलाफ अभियान का आगाज करेंगी। पुरूष टीम के लिये यह दौरा 2023 . 24 हॉकी प्रो लीग सत्र की तैयारी के लिये अहम है। भारत को स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और बेल्जियम से खेलना है। महिला टीम 13 जनवरी से रांची में ओलंपिक क्वालीफायर खेलेगी जिसकी तैयारी के लिये यह टूर्नामेंट अहम है। महिला टीम पहले मैच में स्पेन से , 16 दिसंबर को बेल्जियम से , 19 दिसंबर को जर्मनी से और 21 दिसंबर को आयरलैंड से खेलेगी।

टीम पहले मैच में स्पेन से , 16 दिसंबर को बेल्जियम से , 19 दिसंबर को जर्मनी से और 21 दिसंबर को आयरलैंड से खेलेगी। पुरूष टीम 15 दिसंबर को स्पेन से, 16 दिसंबर को बेल्जियम, 19 दिसंबर को जर्मनी पुरूष टीम 15 दिसंबर को स्पेन से, 16 दिसंबर को बेल्जियम, 19 दिसंबर को जर्मनी और 20 दिसंबर को फ्रांस से खेलेगी।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग