अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच

By Kusum | Nov 15, 2024

ऑस्ट्रेलिया में रिफूजी बन कर रहे रहीं अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को आखिरकार एक साथ खेलने का मौका मिलेगा। जनवरी 2025 में मेलबर्न में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जाएगा। 30 जनवरी को जंक्शन ओवल में एक टी20 मैच में अफगानिस्तान की महिला XI का सामना क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स XI से होगा। 


ये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में महिलाओं के डे-नाइट एशेज टेस्ट के साथ होगा। महिला एशेज टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच 30 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जाना है। ये पहला मौका होगा जब तालिबान का कब्जा होने पर अफगानिस्तान छोड़ने के बाद महिला टीम मैदान पर एक साथ नजर आएगी। अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होने के बाद से वहां की महिलाएं क्रिकेट खेलने के अधिकार से वंचित हो गई हैं। 


इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले की ओर से शुक्रवार को बयान जारी किया गया। बयान के हवाले से Cricket.com.au ने लिखा कि, ऑस्ट्रेलिया में शरण लेने के बाद से क्रिकेट और समुदाय के कई लोग अफगानिस्तान की महिला टीम के सदस्यों को समर्थन देने के लिए एक साथ आई हैं और ये मैच उनके प्रयासों का जश्न होगा। 


ऑस्ट्रेलियाई सरकार अफगानिस्तान की महिला टीम की खिलाड़ियों के लिए अवसर बनाने में शामिल रही है। अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से कैनबरा और मेलबर्न में रहती हैं। अफगानिस्तान में महिलाओं के खेले खेलने पर तालिबान के प्रतिबंध का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम ने 2021 में आयोजित होने वाले एकमात्र टेस्ट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था।


प्रमुख खबरें

बाजारों में मिल रहा है नकली गुड़, कैसे पहचाने असली, सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे

Delhi Air Pollution| दिल्ली में बदला ऑफिस का टाइम, CM Atishi ने वायु प्रदूषण को देखते हुए की घोषणा

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC ने POK में Champions Trophy 2025 का दौरा किया रद्द

Bangladesh में बढ़ते चरमपंथ पर अमेरिका चिंतित: व्हाइट हाउस की पूर्व अधिकारी