फांसी पर टांगने वाले कलेक्टर साहब, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

By सुयश भट्ट | Dec 15, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को दी धमकीद देने वाले ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का एक वीडियो सुर्खियों में है। कलेक्टर कौशलेंद्र बिक्रम सिंह ने कहा… मुझे एक दिन भी मतलब नहीं है,अगर एक दिन भी डिले हुआ तो हम मैं फांसी टांग दूंगा”।

दरअसल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भितरवार मंगलवार पहुंचे और वहां उन्होनें अधिकारियों से टीकाकरण की जानकारी ली। जानकारी के दौरान जब उन्हें पता चला कि अधिकारियों द्वारा टीकाकरण में लापरवाही बरती जा रही है तो वह आग बबूला हो उठे। और वहां बैठे अधिकारियों से टीकाकरण शिविर न लगने का कारण पूछा। अधिकारीयो के जवाब पर उन्होनें कहा “मुझे को मतलब नहीं है अगर एक दिन भी डिले हुआ तो हम मैं फांसी टांग दूंगा”

इसे भी पढ़ें:MP के SC छात्रों को सरकार ने पढ़ाई के लिए भेजा विदेश, लेकिन स्कॉलरशिप देने में है असमर्थ 

आपको बता दें कि अधिकारियों कि बैठक के दौरान जब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को पता चला कि तहसील में बीते चार दिन से टीकाकरण शिविर का आयोजन नहीं किया गया तो उन्होनें इस बात का जवाब अधिकारी के मांगा। अधिकारी के टालमटोल जवाब पर वे नाराज़ हो गए और यह बयान दिया।

इसके अलावा उन्होनें अधिकारीयों से इस बात कि जानकारी SDM भितरवार को न देने का कारण पुछा। जवाब न मिलने पर उन्होनें कहा कि मुझे मतलब नहीं कि आप टीकाकरण कैसे करेंगे पर मुझे शतप्रतिशत टीकाकरण चाहिए।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी