Kerala के राज्यपाल ने बीबीसी वृत्तचित्र की रिलीज के समय पर सवाल उठाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2023

तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के विवादास्पद वृत्तचित्र ‘इडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को ऐसे समय में रिलीज किए जाने पर बुधवार को सवाल उठाया, जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता संभाली है। खान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह इस बात पर हैरान है कि लोग एक विदेशी वृत्तचित्र निर्माता, ‘‘वह भी हमारे औपनिवेशिक शासक’’, की राय को देश की शीर्ष अदालत के फैसले से अधिक महत्व दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Pune की Bhima नदी में मिली परिवार के 7 लोगों की लाश, पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्या के आरोपी

उन्होंने कहा, ‘‘इतने सारे न्यायिक फैसले, जिनमें इस जमीन की शीर्ष अदालत का फैसला भी शामिल है, (वृत्तचित्र के) समय, इन सभी चीजों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। यह एक ऐसा समय है जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है।’’ राज्यपाल ने कहा, ‘‘इस झूठी सामग्री को सामने लाने के लिए यह विशेष समय क्यों चुना गया? आप इन चीजों को नजरअंदाज नहीं कर सकते और खासकर तब, जब यह एक ऐसे स्रोत ने बनाई है, जिसने 200 से अधिक वर्षों तक हम पर शासन किया है।

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं