By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2024
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक शादी समारोह के लिए किराए पर ली गई एक निजी बस में आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय बस में कोई नहीं था और इंजन से धुआं निकलते देख चालक तुरंत वाहन से बाहर निकल गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर स्कूल चौक से बस में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’’ अधिकारी ने बताया कि एक घंटे के भीतर आग बुझा दी गई। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह जताया है।