केंद्र सरकार ने कहा, असम से निर्यात नीति बनाए सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

गुवाहाटी। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने असम सरकार से समग्र राज्य निर्यात नीति तैयार करने का आग्रह किया है। तेवतिया ने असम के मुख्य सचिव टी वाई दास से कल कहा, "चूंकि असम एक कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए यहां खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की संभावना बहुत अधिक है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने राज्य सरकार से कृषि आधारित उत्पादों और पर्यटन, शिक्षा, नर्सिंग और पैरामेडिकल साइंस जैसे सेवा क्षेत्र पर केंद्रित समग्र निर्यात नीति तैयार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, " असम दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के छात्रों के लिए शिक्षा का केंद्र बन सकता है और इसके साथ ही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के क्षेत्र में कुशल कार्यबल का निर्माण कर सकता है। इस क्षेत्र की यूरोपीय देशों में मांग तेजी से बढ़ रही है।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के निर्यात आंकड़ों के परीक्षण और उन्हें बढ़ाने के लिए बहु - विभागीय निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रवि कपूर ने कहा कि विभाग राज्य में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही असम के लिए निर्यात नीति तैयार करेगा। असम काली चाय (ब्लैक टी), तेल एवं पेट्रोलियम उत्पाद और सीमेंट के छोटे टुकड़े (सीमेंट क्लिंकर) समेत अन्य उत्पादों का मुख्य रूप से ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, मिस्त्र और रूस को निर्यात करता है। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार