भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, नीतियां स्पष्ट हैं: PM मोदी

By अंकित सिंह | Mar 06, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक, शरणार्थियों को नागरिकता देने और जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का विरोध करने वाले गैंग पर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा,हमारे पास सही चीजें करने को लेकर दृढ़ निश्चय है, हम यथास्थिति को तोड़ने को लेकर भी दृढ़ इच्छाशक्ति रखते हैं। मोदी ने कहा कि हम एक के बाद एक क्षेत्र को निष्क्रियता की स्थिति से बाहर निकाल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती पर कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, नीतियां स्पष्ट हैं। वर्ष 2019 में देश में करीब 48 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया। यह वृद्धि 16 प्रतिशत से ज्यादा रही।इसी तरह भारत में पिछले साल 19 अरब डालर का निजी इक्विटी एवं उद्यम पूंजी निवेश आया। इसमें भी 53 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि रही है। ये भी एक अनुभव रहा है जिस क्षेत्र को निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की छूट दी गई है, वह तेजी से आगे बढ़ता है। इस वजह से सरकार अर्थव्यवस्था के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिये खोल रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत तटस्थ राष्ट्र है, यह सउदी अरब और ईरान का दोस्त है तो साथ ही अमेरिका और रूस के साथ भी उसकी दोस्ती है। उन्होंने कहा कि विचारों के इस प्रवाह में जो Common Thread है, वो है - ‘Collaborate To Create’. Sustainable Growth के लिए ‘Collaborate To Create’ का ये विजन, आज की आवश्यकता भी है और भविष्य का आधार भी है। PM ने कहा कि एक दौर ऐसा था जब एक खास वर्ग के Predictions के अनुसार ही चीजें चला करती थीं। जो राय उसने दे दी, वही फाइनल समझा जाता था। लेकिन Technology के विकास से और Discourse के ‘Democratization’ से, अब आज समाज के हर वर्ग के लोगों की Opinion Matter करती है। 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र निर्माण, देश का विकास और Good Governance जैसी बातें Convenience का विषय नहीं, बल्कि ये हमारा Conviction है। जो लोग दुनिया भर को शरणार्थी अधिकारों के लिए ज्ञान देते हैं, वो शरणार्थियों के लिए बने CAA का विरोध करते हैं। जो लोग दिन रात संविधान की दुहाई देते हैं, वो आर्टिकल 370 जैसी अस्थाई व्यवस्था हटाकर, जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह संविधान को लागू करने का विरोध करते हैं। हमने Chief of Defence Staff (CDS ) बनाकर Status Quo बदला और हमारी सेनाओं में बेहतर Synergy और Collaboration को सुनिश्चित किया है। 6 साल पहले हमारे एयरपोर्ट्स करीब 17 करोड़ यात्रियों को handle करते रहे, अब 34 करोड़ से ज्यादा को handle कर रहे हैं। 6 वर्ष पहले हमारे Major Ports पर कार्गो हैंडलिंग 550 मिलियन टन के आसपास थी, अब ये बढ़कर 700 मिलियन टन के आसपास पहुंच गई है। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति का पप्पू, जिसका सिंहासन मनमोहन और मोदी भी नहीं हिला सके

रेलवे की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले आए दिन रेलवे क्रासिंग पर हादसों की खबर आती थी, क्योंकि 2014 से पहले देश में ब्रॉडगेज लाइन पर करीब 9 हजार मानव रहित रेलवे क्रासिंग थी। 2014 के बाद हमने अभियान चलाकर ब्रॉडगेज लाइन को मानव रहित क्रासिंग से पूरी तरह मुक्त कर दिया। पहले की सरकार के समय 3 वर्ष में रेलवे में 9,500 बायो टॉयलेट बने थे। हमारी सरकार ने पिछले 6 वर्ष में railway coaches में सवा 2 लाख से भी अधिक बायो टॉयलेट बनवाये। मोदी ने कहा कि इकोनॉमिक हो या सोशल, आज देश परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है। बीते कुछ वर्षों में भारत Global Economy System का और भी मजबूत अंग बना है। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा