सावरकर पर सवाल उठाने वाले पहले उनके बारे में पढ़ लेंः शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017

ठाणे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हिंदुत्व के विचारक वीडी सावरकर को ‘‘राष्ट्रीय नायक’’ कहते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि उनके आलोचक समाज और साहित्यिक कार्यों में उनके योगदानों की अकसर अनदेखी कर देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों की निंदा करता हूं जो सावरकर की आलोचना करते हैं और उनकी ‘राष्ट्र भक्ति’ पर सवाल खड़े करते हैं।’’

 

शाह शुक्रवार को यहां 29वें अखिल भारतीय सावरकर साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। सावरकर को समर्पित यह साहित्यिक सम्मेलन अगले तीन दिनों तक चलेगा। सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग उनकी निष्ठा पर सवाल उठाते हैं उनको पहले उनके साहित्यिक कृतियों और राष्ट्र और समाज में उनके योगदानों को पढ़ना चाहिए।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे में टेंपो से 8.42 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

Hindu Studies में पीएचडी कार्यक्रम की तैयारी, दिल्ली विश्वविद्यालय 2025-26 एकेडमिक सेशल को लेकर क्या आया नया अपडेट

ED कार्यालय पहुंचे संजय सिंह, प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ की शिकायत, पैसे बांटने का आरोप