कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में लगी आग अभी काबू में नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2017

कोलकाता। मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित सौ साल पुरानी एक इमारत में बीती रात लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। इसे बुझाने के लिए 35 दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। समूचे इलाके में इमारत से निकल रहे धुएं की मोटी परत छा गई है। इमारत की छत और लकड़ी से बनी सीढ़ी ध्वस्त हो गयी है। इमारत में सोमवार रात लगभग नौ बजकर 35 मिनट पर आग लगी थी। पुलिस ने इमारत के गिरने की आशंका के चलते इमारत और आसपास के मकानों को खाली करा लिया था।

 

ऐहतियात के तौर पर रबीन्द्र सरनी और नजदीकी सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया गया है। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज सुबह बताया कि दमकलकर्मी रातभर अभियान में लगे रहे। घनी आबादी वाले बड़ाबाजार इलाके में संकरी अमरतला लेन स्थित इमारत तक पहुंचने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारी ने कहा, ‘‘आग अभी तक नियंत्रण में नहीं आई है, लेकिन हम इसे बुझाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इमारत के संकरी गली में स्थित होने के कारण वहां तक आसानी से पहुंच संभव नहीं है।’’

 

राज्य अग्निशमन मंत्री और शहर के मेयर सोवन चटर्जी रातभर घटनास्थल पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसा लगता है कि ज्वलनशील सामग्री के भंडारण के कारण आग तेजी से फैल गई। बड़ा बाजार इलाके के व्यापारियों ने दिनभर के लिए बागरी बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज