संभावित मंत्रियों में Bandi Sanjay Kumar का नाम आने से परिवार खुश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2024

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए जाने की खबरों के बीच परिवार के सदस्यों ने खुशी जताई है और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुमार के करीमनगर स्थित आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में उनकी पत्नी अपर्णा ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जरांगे का दावा, BJP को वोट न देने पर बीड में मराठा समुदाय के लोगों पर हमला


उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी बहुत खुश हैं और सभी का आभार व्यक्त करते हैं। हम भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। सभी की मेहनत और प्रार्थनाओं के कारण ही हम यहां हैं। माता रानी की कृपा से ही हम यह दिन देख पा रहे हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें यह दिन देखने को मिला है। मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का सबसे सुखद पल है।’’ कुमार के परिवार के अन्य सदस्य भी प्रसन्न हैं और उन्होंने कुमार को यह अवसर देने के लिए पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

प्रमुख खबरें

Bhopal के जेल में कैसे घुसा चीन? जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

हिंदू धार्मिक स्थलों पर मस्जिदों का निर्माण ‘घाव’, CM Yogi बोले- सर्जरी एक बार होगी और उसके लिए हमें तैयार रहना होगा

अंबेडकर पर विवादित बयान का विरोध, धारवाड़ में स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय सब रहे बंद

Baba Siddiqui murder: चार्जशीट में मनी ट्रेल को लेकर बड़ा खुलासा, लॉरेंस की 17 लाख की सुपारी में यूपी और महाराष्ट्र का सबसे बड़ा हिस्सा