Bhopal के जेल में कैसे घुसा चीन? जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

By अभिनय आकाश | Jan 09, 2025

चीन निर्मित एक ड्रोन उच्च सुरक्षा वाली भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर पड़ा हुआ पाया गया है, जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जेल अधीक्षक राकेश कुमार बांगरे ने बताया कि जेल के अंदर बी-ब्लॉक बिल्डिंग के पास एक गार्ड ने बुधवार को दोपहर 3.30 से 4 बजे के बीच काले ड्रोन को देखा, जिसका वजन 30 से 40 ग्राम था। उन्होंने कहा कि किसी ने ड्रोन को जेल परिसर में उतरते नहीं देखा, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मानव रहित हवाई उपकरण बच्चों का हो सकता है जो जेल के पास इसके साथ खेल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Brahmaputra पर बांध नहीं भारत के लिए Water Bomb बनाने जा रहा है China

एक अन्य अधिकारी ने कहा, 151 एकड़ में फैली जेल में 2,600 की क्षमता के मुकाबले 3,600 कैदी हैं। बांगरे ने कहा, इनमें 69 कैदी शामिल हैं, जिनमें प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े 32 कैदी भी शामिल हैं, जो जेल के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बंद हैं। हमने ड्रोन को गांधी नगर पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने चीन निर्मित ड्रोन की बरामदगी की जांच शुरू कर दी है, जिस पर आरोप लगाया गया था। मामले में अधिक जानकारी के लिए भोपाल के पुलिस आयुक्त एचसी मिश्रा से संपर्क नहीं हो सका। 

इसे भी पढ़ें: तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अंदाज में दिया जवाब, हैरान रह जाएंगे जिनपिंग

नवंबर 2016 में भोपाल सेंट्रल जेल तब चर्चा में आई थी, जब सिमी से जुड़े आठ विचाराधीन कैदियों ने एक जेल गार्ड की हत्या कर दी थी और भाग गए थे। भोपाल के बाहरी इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया। 

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए