मतदाता सूची जारी करने में देरी का असर दिखेगाः शेलार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2017

मुंबई। भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने आज कहा कि मतदाता सूची जारी करने में देरी जैसी गड़बड़ियों का असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है। उपनगरीय बांद्रा इलाके में मतदान करने के बाद शेलार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मतदाता सूची जारी करने में देरी हुई है, मतदाता केंद्रों में भी बदलाव हुआ है। इस सबका असर चुनाव पर पड़ सकता है।’’ उन्होंने दावा किया कि कई मतदाताओं को उनकी मतदान पर्ची भी नहीं मिली जिसकी वजह से वह मतदान नहीं कर पाए।

 

शेलार ने कहा, ‘‘लोग मतदान करना चाहते थे लेकिन ऐसी गड़बड़ियों के कारण नहीं कर सके। भ्रम की ऐसी स्थिति का परिणामों पर असर पड़ेगा।’’ भाजपा सांसद पूनम महाजन ने मतदान करने के बाद कहा कि शिवसेना से अलग होने के पार्टी के फैसले के कारण कई युवा उम्मीदवारों को मौका मिल पाया है। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में हमने देखा था कि भाजपा के पक्ष में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। हमारे पास युवा और अच्छे उम्मीदवार हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन उन्हें कभी चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला।’’

 

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि जिस तरह लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए उसी तरह राजनीतिक दलों को अपने उन वादों को पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए जो उन्होंने प्रचार के दौरान किए होते हैं।

 

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?